सफलता के साथ नीतीश को झटका भी देकर जा रहा 2020 - achievements to nitish kumar
🎬 Watch Now: Feature Video
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए 2020 कई मायनों में उपलब्धियों भरा रहा तो उन्हें झटका भी देकर जा रहा है. कोरोना काल में हुए विधानसभा चुनाव में जहां एनडीए को उनके नेतृत्व में बहुमत मिली तो वहीं उनकी अपनी पार्टी जदयू तीसरे नंबर पर पहुंच गई. मुख्यमंत्री की कुर्सी किसी तरह जाते-जाते बची. जदयू के कई मंत्री विधानसभा चुनाव हार गए और पार्टी 43 सीटों पर सिमट गई.