ETV Bharat / bharat

सैफ अली खान अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से मिले, देखते ही लगाया गले - SAIF ALI KHAN MEETS AUTO DRIVER

सैफ अली खान को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए रिक्शा चालक भजन सिंह राणा की हर तरफ तारीफ हो रही है.

saif ali khan
ऑटो ड्राइवर से मिले सैफ अली खान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2025, 6:04 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने बुधवार को ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात की. पिछले हफ्ते मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में जानलेवा हमला हुआ था. रात करीब ढाई बजे हुए इस हमले में सैफ अली खान के शरीर से काफी खून बह रहा था. इस समय पार्किंग से गाड़ी लाने में देरी होने के कारण सैफ अली खान को वहां मौजूद एक रिक्शा चालक के रिक्शे से लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. इस रिक्शा चालक का नाम भजन सिंह राणा है.

दिलचस्प बात यह है कि जहां सैफ अली खान को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए रिक्शा चालक भजन सिंह राणा की हर तरफ तारीफ हो रही है, वहीं अब मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अभिनेता सैफ अली खान ने रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मुलाकात की है. सैफ अली खान पर 16 दिसंबर (गुरुवार) को हमला हुआ था.

सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने के लिए तत्काल एक कार की जरूरत थी. हालांकि, सैफ अली खान के बेटे को कार को बिल्डिंग के नीचे पार्किंग में लाने में देर हो गई. इसलिए बिल्डिंग के सामने खड़ा रिक्शा चालक सैफ अली खान की मदद के लिए दौड़ा और एक पल का इंतजार किए बिना उसने तुरंत सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया.

उसके बाद से रिक्शा चालक भजन सिंह राणा की खूब तारीफ हो रही है. इतना ही नहीं उन्हें सम्मानित भी किया गया है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सैफ अली खान ने आज रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मुलाकात की और उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाने और उनके लिए फरिश्ता बनने के लिए धन्यवाद दिया.

ऑटो ड्राइवर राणा को मालूम नहीं था कि जिन घायल व्यक्ति को वह अस्पताल ले जा रहे हैं, वे और कोई नहीं मशहूर एक्टर सैफ अली खान हैं. उन्होंने सबसे पहले खून से लथपथ सैफ को अस्पताल पहुंचाया. वहां जाकर उन्हें पता चला कि, घायल व्यक्ति और कोई नहीं सैफ अली खान हैं. रिक्शा चालक ने कहा कि, उन्हें इस बात की खुशी और गर्व है कि, वे किसी जरूरतमंद व्यक्ति के काम आए.

रिक्शा चालक भजन सिंह राणा की तत्परता और जिम्मेदारी भरे काम की वजह से सैफ अली खान को समय पर इलाज मिल गया. इस पर संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने रिक्शा चालक भजन सिंह राणा को 11,000 रुपये नकद देकर सम्मानित किया. इसके बाद आज अभिनेता सैफ अली खान ने रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें: 'ऑटो में दर्द से कराह रहे थे सैफ अली खान', ऑटो ड्राइवर ने एक्टर से मुलाकात के बाद क्या-क्या कहा? यहां देंखें

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने बुधवार को ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा से मुलाकात की. पिछले हफ्ते मशहूर अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में जानलेवा हमला हुआ था. रात करीब ढाई बजे हुए इस हमले में सैफ अली खान के शरीर से काफी खून बह रहा था. इस समय पार्किंग से गाड़ी लाने में देरी होने के कारण सैफ अली खान को वहां मौजूद एक रिक्शा चालक के रिक्शे से लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. इस रिक्शा चालक का नाम भजन सिंह राणा है.

दिलचस्प बात यह है कि जहां सैफ अली खान को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए रिक्शा चालक भजन सिंह राणा की हर तरफ तारीफ हो रही है, वहीं अब मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अभिनेता सैफ अली खान ने रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मुलाकात की है. सैफ अली खान पर 16 दिसंबर (गुरुवार) को हमला हुआ था.

सैफ अली खान को अस्पताल ले जाने के लिए तत्काल एक कार की जरूरत थी. हालांकि, सैफ अली खान के बेटे को कार को बिल्डिंग के नीचे पार्किंग में लाने में देर हो गई. इसलिए बिल्डिंग के सामने खड़ा रिक्शा चालक सैफ अली खान की मदद के लिए दौड़ा और एक पल का इंतजार किए बिना उसने तुरंत सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाया.

उसके बाद से रिक्शा चालक भजन सिंह राणा की खूब तारीफ हो रही है. इतना ही नहीं उन्हें सम्मानित भी किया गया है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सैफ अली खान ने आज रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मुलाकात की और उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचाने और उनके लिए फरिश्ता बनने के लिए धन्यवाद दिया.

ऑटो ड्राइवर राणा को मालूम नहीं था कि जिन घायल व्यक्ति को वह अस्पताल ले जा रहे हैं, वे और कोई नहीं मशहूर एक्टर सैफ अली खान हैं. उन्होंने सबसे पहले खून से लथपथ सैफ को अस्पताल पहुंचाया. वहां जाकर उन्हें पता चला कि, घायल व्यक्ति और कोई नहीं सैफ अली खान हैं. रिक्शा चालक ने कहा कि, उन्हें इस बात की खुशी और गर्व है कि, वे किसी जरूरतमंद व्यक्ति के काम आए.

रिक्शा चालक भजन सिंह राणा की तत्परता और जिम्मेदारी भरे काम की वजह से सैफ अली खान को समय पर इलाज मिल गया. इस पर संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने रिक्शा चालक भजन सिंह राणा को 11,000 रुपये नकद देकर सम्मानित किया. इसके बाद आज अभिनेता सैफ अली खान ने रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें: 'ऑटो में दर्द से कराह रहे थे सैफ अली खान', ऑटो ड्राइवर ने एक्टर से मुलाकात के बाद क्या-क्या कहा? यहां देंखें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.