ETV Bharat / state

स्वाति मालीवाल ने फिर दी केजरीवाल को चेतावनी, MCD के शिक्षकों और नर्सों के वेतन देने की मांग की - SALARIES TO EMPLOYEES OF MCD

AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली नगर निगम के हजारों शिक्षकों, डॉक्टर्स और नर्सों को वेतन देने की मांग की है.

AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल
AAP राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 2, 2025, 11:37 AM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल लगातार अरविंद केजरीवाल को घेरे में ले रही है. इस बार उन्होंने दिल्ली नगर निगम के हजारों शिक्षकों, डॉक्टर्स और नर्सों को 2 महीने से वेतन न मिलने के मामले पर केजरीवाल को तत्काल सैलरी देने की चेतावनी दी है.

केजरीवाल को चेतावनी: स्वाति ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा है कि ''दिल्ली नगर निगम के हजारों शिक्षकों, डॉक्टर्स और नर्सों को 2 महीने से सैलरी नहीं मिली है. अरविंद केजरीवाल जी ने इनके साथ वादा खिलाफी करी है. लोगों के घर बच्चे भूखे सो रहे हैं. अरविंद केजरीवाल तुरंत सभी MCD कर्मचारियों की सैलरी दिलवाओ, वरना आपके घर पर इन सब कर्मचारियों के साथ आऊँगी.'

डॉक्टर, नर्सों और शिक्षकों को वेतन देने की मांग:

"अरविंद केजरीवाल जी पिछले 2 महीने से दिल्ली में डॉक्टर, नर्सों और शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया है. जब एमसीडी के चुनाव हो रहे थे तो आपने यह वादा किया था कि अगर आप जीत कर सत्ता में आते हैं, तो सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाएगा. लेकिन अभी तक यह हालत है कि दो-दो महीने तक लोगों को सैलरी नहीं दी जाती है. आपके पास अपना प्रचार करने के लिए बहुत बड़ा एडवरटाइजिंग का बजट है. लेकिन जब बात आती है मेहनतकश लोगों को सैलरी देने की, तो आपके पास पैसे नहीं होते." -स्वाति मालीवाल, AAP राज्यसभा सांसद-

बता दें कि बीते 30 जनवरी को स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के घर के पास से डिटेन किया गया था. वह अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंकने जा रही थीं, जिसके दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था. स्वाति मालीवाल ने बैरिकेडिंग से पहले ही केजरीवाल का कटआउट कूड़े की गाड़ी के बाहर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. स्वाति मालीवाल को पुलिस ने डिटेन किया और डिटेन करके नजदीकी थाने में पुलिस स्वाति मालीवाल को लेकर गई थी. इस विरोध प्रदर्शन की जानकारी स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट करके दी थी.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल लगातार अरविंद केजरीवाल को घेरे में ले रही है. इस बार उन्होंने दिल्ली नगर निगम के हजारों शिक्षकों, डॉक्टर्स और नर्सों को 2 महीने से वेतन न मिलने के मामले पर केजरीवाल को तत्काल सैलरी देने की चेतावनी दी है.

केजरीवाल को चेतावनी: स्वाति ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा है कि ''दिल्ली नगर निगम के हजारों शिक्षकों, डॉक्टर्स और नर्सों को 2 महीने से सैलरी नहीं मिली है. अरविंद केजरीवाल जी ने इनके साथ वादा खिलाफी करी है. लोगों के घर बच्चे भूखे सो रहे हैं. अरविंद केजरीवाल तुरंत सभी MCD कर्मचारियों की सैलरी दिलवाओ, वरना आपके घर पर इन सब कर्मचारियों के साथ आऊँगी.'

डॉक्टर, नर्सों और शिक्षकों को वेतन देने की मांग:

"अरविंद केजरीवाल जी पिछले 2 महीने से दिल्ली में डॉक्टर, नर्सों और शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया है. जब एमसीडी के चुनाव हो रहे थे तो आपने यह वादा किया था कि अगर आप जीत कर सत्ता में आते हैं, तो सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाएगा. लेकिन अभी तक यह हालत है कि दो-दो महीने तक लोगों को सैलरी नहीं दी जाती है. आपके पास अपना प्रचार करने के लिए बहुत बड़ा एडवरटाइजिंग का बजट है. लेकिन जब बात आती है मेहनतकश लोगों को सैलरी देने की, तो आपके पास पैसे नहीं होते." -स्वाति मालीवाल, AAP राज्यसभा सांसद-

बता दें कि बीते 30 जनवरी को स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के घर के पास से डिटेन किया गया था. वह अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंकने जा रही थीं, जिसके दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था. स्वाति मालीवाल ने बैरिकेडिंग से पहले ही केजरीवाल का कटआउट कूड़े की गाड़ी के बाहर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. स्वाति मालीवाल को पुलिस ने डिटेन किया और डिटेन करके नजदीकी थाने में पुलिस स्वाति मालीवाल को लेकर गई थी. इस विरोध प्रदर्शन की जानकारी स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट करके दी थी.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.