नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की बागी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल लगातार अरविंद केजरीवाल को घेरे में ले रही है. इस बार उन्होंने दिल्ली नगर निगम के हजारों शिक्षकों, डॉक्टर्स और नर्सों को 2 महीने से वेतन न मिलने के मामले पर केजरीवाल को तत्काल सैलरी देने की चेतावनी दी है.
केजरीवाल को चेतावनी: स्वाति ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर लिखा है कि ''दिल्ली नगर निगम के हजारों शिक्षकों, डॉक्टर्स और नर्सों को 2 महीने से सैलरी नहीं मिली है. अरविंद केजरीवाल जी ने इनके साथ वादा खिलाफी करी है. लोगों के घर बच्चे भूखे सो रहे हैं. अरविंद केजरीवाल तुरंत सभी MCD कर्मचारियों की सैलरी दिलवाओ, वरना आपके घर पर इन सब कर्मचारियों के साथ आऊँगी.'
डॉक्टर, नर्सों और शिक्षकों को वेतन देने की मांग:
"अरविंद केजरीवाल जी पिछले 2 महीने से दिल्ली में डॉक्टर, नर्सों और शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया है. जब एमसीडी के चुनाव हो रहे थे तो आपने यह वादा किया था कि अगर आप जीत कर सत्ता में आते हैं, तो सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाएगा. लेकिन अभी तक यह हालत है कि दो-दो महीने तक लोगों को सैलरी नहीं दी जाती है. आपके पास अपना प्रचार करने के लिए बहुत बड़ा एडवरटाइजिंग का बजट है. लेकिन जब बात आती है मेहनतकश लोगों को सैलरी देने की, तो आपके पास पैसे नहीं होते." -स्वाति मालीवाल, AAP राज्यसभा सांसद-
दिल्ली नगर निगम के हजारों शिक्षकों, डॉक्टर्स और नर्सों को 2 महीने से सैलरी नहीं मिली है। अरविंद केजरीवाल जी ने इनके साथ वादा खिलाफी करी है। लोगों के घर बच्चे भूखे सो रहे हैं।@ArvindKejriwal तुरंत सभी MCD कर्मचारियों की सैलरी दिलवाओ वरना आपके घर पर इन सब कर्मचारियों के साथ… pic.twitter.com/LCJZEe9MS0
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 1, 2025
बता दें कि बीते 30 जनवरी को स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के घर के पास से डिटेन किया गया था. वह अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंकने जा रही थीं, जिसके दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया था. स्वाति मालीवाल ने बैरिकेडिंग से पहले ही केजरीवाल का कटआउट कूड़े की गाड़ी के बाहर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. स्वाति मालीवाल को पुलिस ने डिटेन किया और डिटेन करके नजदीकी थाने में पुलिस स्वाति मालीवाल को लेकर गई थी. इस विरोध प्रदर्शन की जानकारी स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट करके दी थी.
यह भी पढ़ें-
- केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंकने जा रहीं स्वाति मालीवाल को पुलिस ने रोका, हिरासत में लिया
- AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की ओखला विधानसभा में पदयात्रा, समर्थकों का लगा हुजूम
- PM मोदी ने भरे मंच पर भाजपा प्रत्याशी के तीन बार क्यों छुए पैर ? जानिए वजह
- AIMIM उम्मीदवार ताहिर हुसैन का केजरीवाल पर हमला, कहा- हक की लड़ाई में अकेला छोड़ दिया