ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह...कूद पड़े यात्री, कर्नाटक एक्सप्रेस ने 11 यात्रियों को रौंदा - PUSHPAK EXPRESS

जलगांव में कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई. पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह फैल गई थी.

Major train accident in Jalgaon, Maharashtra
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा (PTI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2025, 6:12 PM IST

जलगांव : महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई. इस अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसी बीच सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने 11 लोगों को रौंद दिया, जबकि 5 अन्य घायल हैं.

इस संबंध में नासिक रेलवे डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेडाम ने बताया कि हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर हैं. वहीं घटनास्थल पर 8 एंबुलेंस और कई रेलवे बचाव वैन घटनास्थल पर भेजी गई हैं. साथ ही जिला कलेक्टर और डीआरएम संपर्क में हैं और हर संभव मदद प्रदान की जा रही है.

महराष्ट्र में ट्रेन में आग की अफवाह के बाद, ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की मौत (PTI)

इस हादसे में अब तक 10 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं. 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. वहीं, घायलों को जलगांव के निकट अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है.

खबर के मुताबिक, पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. उसी समय मनमाड से भुसावल जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजर रही थी.यह घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री घबराए गए और अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से नीचे कूदने लगेय इसी बीच यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई.

इसी हादसे को लेकर मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. वहीं, जिले के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चेन पुलिंग के बाद पटरी पर उतरे यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने कुचल दिया. बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी. उसी समय ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से चिंगारियां निकलने लगी. इसी दौरान यात्रियों में अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है. फिर क्या था, यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. डरे सहमे लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया. अभी तक कितने यात्रियों की मौत हुई है, यह साफ नहीं हो पाया है.

वहीं, जलगांव एसपी ने बताया कि ट्रेन से कूदने के बाद सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को रौंद दिया. इस हादसे में 8 से 10 लोगों की मौत हो गई है और 30 से 40 लोगों के घायल होने की खबर है.

इस घटना के बाद एडिशनल एसपी, एसपी, कलेक्टर और सभी लोग मौके पर पहुंच रहे हैं. नासिक के डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेदम ने बताया कि,वे डीआरएम और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं. घटनास्थल पर 8 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है. रेलवे की अतिरिक्त बचाव वैन और रेलवे एंबुलेंस को मौके पर भेजा जा रहा है. आगे की जानकारी का इंतजार है. अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, 10 लोगों की मौत हो गई है. डिविजनल कमिश्नर ने बताया कि, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. प्रशासन हर संभव मदद मुहैया करा रहा है.

ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर कचरा साफ कर रहे थे, अचानक धड़धड़ाते हुए आई ट्रेन और खत्म हो गईं 4 जिंदगियां

जलगांव : महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई. इस अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसी बीच सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने 11 लोगों को रौंद दिया, जबकि 5 अन्य घायल हैं.

इस संबंध में नासिक रेलवे डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेडाम ने बताया कि हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर हैं. वहीं घटनास्थल पर 8 एंबुलेंस और कई रेलवे बचाव वैन घटनास्थल पर भेजी गई हैं. साथ ही जिला कलेक्टर और डीआरएम संपर्क में हैं और हर संभव मदद प्रदान की जा रही है.

महराष्ट्र में ट्रेन में आग की अफवाह के बाद, ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की मौत (PTI)

इस हादसे में अब तक 10 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं. 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. वहीं, घायलों को जलगांव के निकट अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है.

खबर के मुताबिक, पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. उसी समय मनमाड से भुसावल जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजर रही थी.यह घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री घबराए गए और अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से नीचे कूदने लगेय इसी बीच यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई.

इसी हादसे को लेकर मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. वहीं, जिले के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चेन पुलिंग के बाद पटरी पर उतरे यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने कुचल दिया. बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी. उसी समय ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से चिंगारियां निकलने लगी. इसी दौरान यात्रियों में अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है. फिर क्या था, यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. डरे सहमे लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया. अभी तक कितने यात्रियों की मौत हुई है, यह साफ नहीं हो पाया है.

वहीं, जलगांव एसपी ने बताया कि ट्रेन से कूदने के बाद सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को रौंद दिया. इस हादसे में 8 से 10 लोगों की मौत हो गई है और 30 से 40 लोगों के घायल होने की खबर है.

इस घटना के बाद एडिशनल एसपी, एसपी, कलेक्टर और सभी लोग मौके पर पहुंच रहे हैं. नासिक के डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेदम ने बताया कि,वे डीआरएम और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं. घटनास्थल पर 8 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है. रेलवे की अतिरिक्त बचाव वैन और रेलवे एंबुलेंस को मौके पर भेजा जा रहा है. आगे की जानकारी का इंतजार है. अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, 10 लोगों की मौत हो गई है. डिविजनल कमिश्नर ने बताया कि, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. प्रशासन हर संभव मदद मुहैया करा रहा है.

ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर कचरा साफ कर रहे थे, अचानक धड़धड़ाते हुए आई ट्रेन और खत्म हो गईं 4 जिंदगियां

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.