जलगांव : महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई. इस अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसी बीच सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने 11 लोगों को रौंद दिया, जबकि 5 अन्य घायल हैं.
इस संबंध में नासिक रेलवे डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेडाम ने बताया कि हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर हैं. वहीं घटनास्थल पर 8 एंबुलेंस और कई रेलवे बचाव वैन घटनास्थल पर भेजी गई हैं. साथ ही जिला कलेक्टर और डीआरएम संपर्क में हैं और हर संभव मदद प्रदान की जा रही है.
इस हादसे में अब तक 10 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं. 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. वहीं, घायलों को जलगांव के निकट अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है.
#WATCH | Pushpak Express accident | Nashik Railway Divisional Commissioner, Praveen Gedam says " as per the information, 11 people have died in the accident and 5 others are injured. police and other officials are at the spot. 8 ambulances and several railway rescue vans have been… pic.twitter.com/FB1VJQBN0P
— ANI (@ANI) January 22, 2025
खबर के मुताबिक, पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. उसी समय मनमाड से भुसावल जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजर रही थी.यह घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री घबराए गए और अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से नीचे कूदने लगेय इसी बीच यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई.
VIDEO | Pushpak Express train mishap: Visuals from the spot near Pachora station, where several passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express, claiming at least 10 lives. pic.twitter.com/jgIIZIyaz1
— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2025
इसी हादसे को लेकर मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. वहीं, जिले के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई.
#WATCH | At least 8 passengers of Pushpak Express suffered grievous injuries after being hit by Karnataka Express in Pachora of Jalgaon district. Visuals from the hospital in Jalgaon where the injured have been rushed to.
— ANI (@ANI) January 22, 2025
As per Railway officials, an incident of alarm chain… pic.twitter.com/bxS6FqbDqh
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चेन पुलिंग के बाद पटरी पर उतरे यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने कुचल दिया. बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी. उसी समय ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से चिंगारियां निकलने लगी. इसी दौरान यात्रियों में अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है. फिर क्या था, यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. डरे सहमे लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया. अभी तक कितने यात्रियों की मौत हुई है, यह साफ नहीं हो पाया है.
#WATCH | Pushpak Express accident | Mumbai: CPRO Central Railway, Swapnil Nila says, " near pachora in jalgaon pushpak express which was coming from lucknow towards chhatrapati shivaji maharaj terminus, an incident of alarm chain pulling occurred. after this incident, a few… pic.twitter.com/M1aafb3DQ3
— ANI (@ANI) January 22, 2025
वहीं, जलगांव एसपी ने बताया कि ट्रेन से कूदने के बाद सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को रौंद दिया. इस हादसे में 8 से 10 लोगों की मौत हो गई है और 30 से 40 लोगों के घायल होने की खबर है.
VIDEO | At least six persons were killed after they stepped down from their train on the tracks and were run over by another train coming from the opposite direction in North Maharashtra's Jalgaon district on Wednesday evening.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2025
Visuals from the spot near Pachora station, where… pic.twitter.com/EKQU5LE50w
इस घटना के बाद एडिशनल एसपी, एसपी, कलेक्टर और सभी लोग मौके पर पहुंच रहे हैं. नासिक के डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेदम ने बताया कि,वे डीआरएम और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं. घटनास्थल पर 8 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है. रेलवे की अतिरिक्त बचाव वैन और रेलवे एंबुलेंस को मौके पर भेजा जा रहा है. आगे की जानकारी का इंतजार है. अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, 10 लोगों की मौत हो गई है. डिविजनल कमिश्नर ने बताया कि, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. प्रशासन हर संभव मदद मुहैया करा रहा है.
ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर कचरा साफ कर रहे थे, अचानक धड़धड़ाते हुए आई ट्रेन और खत्म हो गईं 4 जिंदगियां