जलगांव : महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई. इस अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. इसी बीच सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने 13 लोगों को रौंद दिया, जबकि 40 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस संबंध में नासिक रेलवे डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेडाम ने बताया कि हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है और पांच अन्य घायल हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर हैं. वहीं घटनास्थल पर 8 एंबुलेंस और कई रेलवे बचाव वैन घटनास्थल पर भेजी गई हैं. साथ ही जिला कलेक्टर और डीआरएम संपर्क में हैं और हर संभव मदद प्रदान की जा रही है.
हादसे पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. वहीं, घायलों को जलगांव के निकट अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है.
खबर के मुताबिक, पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. उसी समय मनमाड से भुसावल जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजर रही थी.यह घटना शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. ट्रेन में आग लगने की अफवाह के बाद ट्रेन में सवार यात्री घबराए गए और अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से नीचे कूदने लगेय इसी बीच यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच दी और ट्रेन रुक गई.
#UPDATE | Death toll in Jalgaon train accident rises to 13: Ayush Prasad, Collector Jalgaon
— ANI (@ANI) January 23, 2025
Yesterday, passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express in Pachora of Jalgaon district.
इसी हादसे को लेकर मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. वहीं, जिले के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चेन पुलिंग के बाद पटरी पर उतरे यात्रियों को दूसरी ट्रेन ने कुचल दिया. बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस परांडा रेलवे स्टेशन के पास आ रही थी. उसी समय ट्रेन के मोटरमैन ने ब्रेक लगाया तो पहियों से चिंगारियां निकलने लगी. इसी दौरान यात्रियों में अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है. फिर क्या था, यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. डरे सहमे लोगों ने कोच से कूदना शुरू कर दिया. अभी तक कितने यात्रियों की मौत हुई है, यह साफ नहीं हो पाया है.
वहीं, जलगांव एसपी ने बताया कि ट्रेन से कूदने के बाद सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को रौंद दिया. इस हादसे में 8 से 10 लोगों की मौत हो गई है और 30 से 40 लोगों के घायल होने की खबर है.
#WATCH | Jalgaon, Maharashtra: 11 people died and 5 others were injured as the passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express in Pachora of Jalgaon district.
— ANI (@ANI) January 22, 2025
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/CJrTm3NV8I
इस घटना के बाद एडिशनल एसपी, एसपी, कलेक्टर और सभी लोग मौके पर पहुंच रहे हैं. नासिक के डिवीजनल कमिश्नर प्रवीण गेदम ने बताया कि,वे डीआरएम और रेलवे अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहे हैं. घटनास्थल पर 8 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है. रेलवे की अतिरिक्त बचाव वैन और रेलवे एंबुलेंस को मौके पर भेजा जा रहा है. आगे की जानकारी का इंतजार है. अंतिम रिपोर्ट के अनुसार, 10 लोगों की मौत हो गई है. डिविजनल कमिश्नर ने बताया कि, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. प्रशासन हर संभव मदद मुहैया करा रहा है.
#WATCH | Pushpak Express accident | Nashik Railway Divisional Commissioner, Praveen Gedam says " as per the information, 11 people have died in the accident and 5 others are injured. police and other officials are at the spot. 8 ambulances and several railway rescue vans have been… pic.twitter.com/FB1VJQBN0P
— ANI (@ANI) January 22, 2025
हादसे पर रेल मंत्री ने दुख जताया
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं अन्य अधिकारियों से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली और सभी घायलों के समुचित इलाज हेतु निर्देश दिया. उन्होंने मारे गए लोगों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है.
VIDEO | Pushpak Express train mishap: Visuals from the spot near Pachora station, where several passengers of Pushpak Express were hit by Karnataka Express, claiming at least 10 lives. pic.twitter.com/jgIIZIyaz1
— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2025
ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर कचरा साफ कर रहे थे, अचानक धड़धड़ाते हुए आई ट्रेन और खत्म हो गईं 4 जिंदगियां