हैदराबाद: वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई विक्की कौशल की 'छावा' पर दर्शक खूब प्यार लुटा रहे हैं. छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता की गाथा लोगों के दिलों में छा गई है साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. दूसरे संडे से पहले ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और अब फिल्म ये वीकेंड खत्म होने तक ₹ 400 करोड़ का आंकड़े से कुछ कदम ही दूर है.
'छावा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9
विक्की कौशल की फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन 87.23% की बढ़ोतरी दर्ज करते हुए ₹ 44 करोड़ की कमाई की है. इसके साथ फिल्म नौ दिनों में ₹ 286.75 करोड़ का घरेलू कलेक्शन कर लिया है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन का आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है लेकिन 8 दिनों में 'छावा' ने ₹ 338.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 9वें दिन फिल्म 400 करोड़ (अनुमानित) के आसपास होगी.
'छावा' कलेक्शन डे वाइज
डे 1 | ₹ 33.10 करोड़ |
डे 2 | ₹ 39.30 करोड़ |
डे 3 | ₹ 49.03 करोड़ |
डे 4 | ₹ 24.10 करोड़ |
डे 5 | ₹ 25.75 करोड़ |
डे 6 | ₹ 32.40 करोड़ |
डे 7 | ₹ 22 करोड़ |
डे 8 | ₹ 23.5 करोड़ |
डे 9 | ₹ 44 करोड़ |
टोटल कलेक्शन | ₹ 286.75 करोड़ |
'छावा' बनी विक्की कौशल की सबसे कमाऊ फिल्म
दिलचस्प बात ये है कि 'छावा', 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' को पछाड़कर विक्की कौशल की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. 'उरी' का लाइफटाइम कलेक्शन ₹ 245.36 करोड़ रूपये था वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹ 342.06 करोड़ रहा था. इस हिसाब से 'छावा' विक्की के करियर की बिगेस्ट हिट बन गई है.
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से मिला क्लैश
'छावा' के साथ बॉक्स ऑफिस पर हाल ही में रिलीज हुई अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की 'मेरे हसबैंड की बीवी' चल रही है. ये फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लेकिन 'छावा' की कमाई पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. इसके अलावा थिएटर में साउथ फिल्म 'थंडेल', 'कैप्टन अमेरिका' और 'सनम तेरी कसम' (री रिलीज) भी चल रही है. लेकिन 'छावा' की कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है.
'छावा' के बारे में
'छावा' छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और साहस की कहानी है जिसमें विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना ने छत्रपति महाराज की पत्नी येसूबाई भोंसले की भूमिका निभाई है वहीं अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार निभाया है. इनके अलावा फिल्म में दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी ने अहम रोल प्ले किया है.