दुबई : भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट हासिल कर यह बड़ा मुकाम अपने नाम किया है.
कुलदीप यादव ने रचा इतिहास
कुलदीप यादव ने भारत के लिए 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही वो भारत के लिए 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पांचवें स्पिन गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 9 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. उन्होंने सलमान आगा (19), शाहीन अफरीदी (0) और नसीम शाह (14) को अपना शिकार बनाया.
ICYMI!
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
A milestone-filled day for #TeamIndia as Kuldeep Yadav completes 3⃣0⃣0⃣ wickets in international cricket ⚡️
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imkuldeep18 pic.twitter.com/o5Y5aov9Hs
कुलदीप ने पूरे किए 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट
पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट हासिल करने के साथ ही कुलदीप यादव ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट मिलकर अपने 300 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर लिए हैं. कुलदीप ने टेस्ट क्रिकेट में 56, वनडे क्रिकेट में 177 और टी20 क्रिकेट में 69 विकेट हासिल किए हैं.
Kuldeep Yadav became 5th Indian Spinner to Pick 300 international wickets
— All Cricket Records (@Cric_records45) February 23, 2025
Most wickets by Indian spinners
956 - Anil Kumble
765 - Ravichandran Ashwin
711 - Harbhajan Singh
604 - Ravindra Jadeja
302 - Kuldeep Yadav*
280 - Ravi Shastri pic.twitter.com/17D31053iE
भारतीय स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक विकेट
- अनिल कुंबले - 956
- रविचंद्रन अश्विन - 765
- हरभजन सिंह - 711
- रवींद्र जडेजा - 604
- कुलदीप यादव - 302
- रवि शास्त्री - 280
भारत-पाकिस्तान मैच का अब तक का हाल
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 241 रन बनाए. भारतीय टीम अब तक 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 70 रन बना चुकी है. भारत के लिए शुभमन गिल 35 और विराट कोहली 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले रोहित शर्मा 20 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बने थे.