Patna Crime: पटना में फार्मेसी दुकान में चोरी, 50 नगद व सीसीटीवी का डीबीआर ले गए चोर - Etv Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
पटनाः बिहार के पटना में दवा दुकान में चोरी (theft in patna) की घटना सामने आई है. मामला दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ सर्विस लेन स्थित सर्जिकल फार्मेसी मेडिकल स्टोर का है. सोमावर की देर रात चोरो ने करकट नुमा छत को तोड़ मेडिकल स्टोर में रस्सी के सहारे प्रवेश कर गये और 60 हजार नगदी सहित हजारो रुपए की दवाई और सीसीटीवी का डीवीआर लेकर फरार हो गया. स्टोर के मालिक प्रसून कुमार ने बताया की हर रोज की तरह सोमवार की रात 10 बजे स्टोर बंद कर घर चले गये थे. मंगलवार की सुबह 8 बजे स्टाफ शुभम कुमार ने स्टोर का शटर खोला तो देखा की स्टोर में लगे फाल्स सीलिंग टुटा हुआ है. सूचना पर पहुंचे तो कैश काउंटर तोड़ा हुआ था. उसमें से 25 हजार रुपए तथा मेरे बंद केबिन को तोड़कर उसके लॉकर से 35 हजार रुपए और सीसीटीवी का डीवीआर भी ले गए. पुलिस को इसकी शिकायत की गई है.