हैदराबाद: पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने वाली है. उससे पहले पाकिस्तान टीम के एक तेज गेंदबाज ने अपने रिटायरमेंट का ऐलान करके सबको चौंका दिया है. दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग 10 के ड्राफ्ट में न चुने जाने के बाद तेज गेंदबाज एहसानुल्लाह ने PSL से संन्यास की घोषणा कर दी है.
एहसानुल्लाह ने PSL से संन्यास का ऐलान कर दिया
एहसानुल्लाह ने एक इंटरव्यू में ड्राफ्ट में न चुने जाने पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि वो PSL में कभी नहीं दिखेंगे. उन्होंने आगे कहा, 'मैं अब फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं खेलना चाहता, आज के बाद यह खत्म हो जाएगा, मैं इसका पूरी तरह से बहिष्कार करता हूं और PSL से संन्यास लेता हूं, यह मतलबी लोगों वाली एक मतलबी दुनिया है. मैं PSL में खेलकर नहीं, बल्कि घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन करके पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना चाहता हूं.'
PSL 8 में एहसानुल्लाह के शानदार प्रदर्शन किया था
उन्होने आगे कहा कि किसी भी फ्रैंचाइज़ ने उनसे संपर्क नहीं किया, न ही मुल्तान सुल्तान्स ने, जिस टीम के लिए उन्होंने PSL 8 में शानदार प्रदर्शन किया था. बता दें कि PSL 8 में एहसानुल्लाह के शानदार प्रदर्शन करके नेशनल टीम में जगह बनाई थी. उस सीजन में उन्होंने 7.59 की इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ़ 12 मैचों में 22 विकेट लिए. लेकिन 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के दौरान कोहनी की चोट ने उनको टीम से बाहर कर दिया.
I guess Ihsanullah is going through some mental Stress, someone should take care of him!#psldraft pic.twitter.com/JsnEtQjxvt
— Aqdas Rehman (@AqdasRehman) January 13, 2025
एहसानुल्लाह अभी इंजरी से उबर नहीं सके: अली तारीन
मुल्तान सुल्तान्स के मालिक अली तारीन ने भी इस मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए दावा किया कि एहसानुल्लाह अभी इंजरी से उबर नहीं सके हैं, वो पूरा सीजन भी नहीं खेल सकते और न ही वो तेज रफ्तार से अब गेंदबाजी कर सकेते हैं, इस वजह से उनको पिक नहीं किया गया.
पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 10 के ड्राफ्ट में बड़ा नाम शामिल
बता दें कि 13 जनवरी को पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 10 के लिए फ्रेंचाइजी ने ड्राफ्ट के जरिए अपनी टीमों को अंतिम रूप दे दिया है. डेविड वार्नर, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, शाई होप जैसे विदेशी खिलाड़ी इस सीजन में खेलते नजर आएंगे.