नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) आजकल अपनी प्रेसवार्ता में भारतीय जनता पार्टी को बीजेपी न कहकर उसे गालीबाज पार्टी और अन्य उपमा देकर संबोधित करती है. इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी पूरे तेवर के साथ भाजपा और उसके नेताओं की छवि पर सीधे वार कर रही है. इस बात को लेकर भाजपा कुछ सहमी और कुछ पशोपेश में भी है. हालांकि मुख्यमंत्री उम्मीदवार के झूठे प्रचार को लेकर भाजपा नेताओं ने 'आप' के खिलाफ चुनाव आयोग में भी शिकायत की थी.
भाजपा सूत्रों की मानें तो 'आप' के इस भ्रामक प्रचार को लेकर पार्टी के नेता चिंतित जरूर हैं कि कहीं यह झूठा प्रचार उन्हें चुनावी अभियान में बैकफुट पर ना ला दे.
आम आदमी पार्टी सिर्फ पूर्व सांसद और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी द्वारा दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर की गई टिपण्णी को आधार बनाकर भाजपा के खिलाफ आक्रामक प्रचार कर रही है.
एक तरफ आम आदमी पार्टी भाजपा को गालीबाज पार्टी बता रही है, वहीं रमेश बिधूड़ी को भाजपा का सीएम उम्मीदवार बताते हुए जमकर पोस्टर-बैनर वार भी शुरू कर दिया है. इस झूठे प्रचार से भाजपा बड़ी कशमकश में है और 'आप' के पोस्टर-बैनर के मुद्दे पर चुनाव आयोग भी जा चुकी है. आम आदमी पार्टी इसके बाद भी अपना हमला रोकने को राजी नहीं है.
अब भाजपा ने इसपर पलटवार करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है.
भाजपा को हर दिन अपने बड़े नेताओं के माध्यम से आम आदमी पार्टी के आरोपों पर सफाई देनी पड़ रही है. भाजपा ने मंगलवार को भी दिल्ली में पिछले महीने स्कूलों में बम की धमकी के मामले को जोड़ते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जब 'आप' की जमीन खिसक रही है, ऐसे में अल्प-वयस्क के नाम की आड़ में एक NGO का नाम सामने आ रहा है, जिसका संबंध अफजल गुरु से मिलता दिख रहा है. मुझे ये कहने में कोई संकोच नहीं है कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी इसके घेरे में हैं.
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि आम आदमी पार्टी का संबंध ऐसे तमाम अवांछित NGO से रहा है, जो अफजल गुरु की फांसी और देश विरोधी तमाम गतिविधियों में शामिल थे. उन्होंने कहा, "आपको याद होगा कि फरवरी 2015 में अफजल गुरु की बरसी पर जो 'टुकड़े टुकड़े होंगे...' का नारा लगा था, उसकी फाइल को आम आदमी पार्टी ने बचा कर रखा था. इसलिए अब ये रहस्य गहरा रहा है कि वो NGO कौन हैं और उनका आम आदमी पार्टी से कोई संबंध है क्या?
भाजपा ने पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं, यदि इसकी सफाई 'आप' नहीं दे पाई तो कहीं न कहीं इस चुनाव में दिल्ली में सत्ताधारी पार्टी पर बड़े सवाल खड़े किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- जेल में बंद अमृतपाल सिंह ने बनाई नई पार्टी, माघी मेले पर नाम का ऐलान किया