ढेंकनाल (ओडिशा) : एक ही परिवार के 3 सदस्यों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर से बरामद किए गए है. घटना ढेंकनाल जिले के चौलिया खमार गांव की है. तीनों शवों की पहचान 65 वर्षीय शंकरशन दास, उनकी 40 वर्षीय बेटी सुबर्णा दास और 18 वर्षीय पोते संतोष के रूप में हुई है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. हालांकि एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो सका है. बताया जाता है कि घटना बुधवार रात की है लेकिन उसका खुलासा शनिवार को हुआ. मौत के 3 दिन बाद शव बरामद किए गए हैं. इस संबंध में मृतक शंकरशन की पत्नी पुष्पांजलि ने इसकी जानकारी दी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इसकी जानकारी किसी को क्यों नहीं दी गई. वहीं सदर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. मामले की जांच फोरेंसिक टीम भी करेगी.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के परिजन किसी से बात नहीं करते हैं. गांव वालों का कहना है कि शंकरशन एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी थे. उनकी बेटी की शादी हो गई थी, लेकिन उसके पति ने उसे छोड़ दिया था और वह कई सालों से अपने बेटे के साथ अपने पिता के घर में रह रही थी. मृतक शंकरशन की पत्नी पुष्पांजलि दास ने कहा, ''मेरे पति, बेटी और पोते की मौत हो गई है. मेरा पोता 8 महीने से स्कूल नहीं जा रहा था." घर में कोई पारिवारिक विवाद भी नहीं था. वहीं सदर थाने के एडिशनल सब इंस्पेक्टर पूर्ण चंद्र महापात्रा ने बताया कि दो घरों से तीन शव बरामद हुए हैं. यह घटना तीन दिन पहले की है." बताया जाता है कि मृतक मानसिक रूप से परेशान था. मृतक के बेटे के आने के बाद घटना का पता चला.
ये भी पढ़ें- पंजाब: तरनतारन में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल बरामद