ETV Bharat / state

'2025 फतह करना ही लक्ष्य', 27 जनवरी से 1 फरवरी तक एनडीए चलाएगा अभियान - ASSEMBLY ELECTIONS 2025

एक ओर नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा तो दूसरी ओर एनडीए का अभियान. 27 जनवरी से एनडीए का जिलों में सम्मेलन आयोजित होंगे.

NDA Meeting In Patna
पटना में एनडीए की बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 14, 2025, 9:01 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए ने अपना अभियान शुरू कर दिया है. पटना में मंगलवार को एनडीए की बैठक जदयू कार्यालय में हुई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए घटक दल के सभी प्रदेश अध्यक्ष ने दूसरे चरण के कार्यक्रम की जानकारी दी. 27 जनवरी से 1 फरवरी तक एनडीए दूसरा चरण का कार्यक्रम चलाने का प्लान तैयार किया है. बिहार एनडीए का यह अब तक का सबसे बड़ा अभियान होगा, जिसका उद्देश्य 2025 को फतह है.

'225 सीट का लक्ष्य': जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा "पहले चरण का कार्यक्रम नवंबर में घोषित किया था. दूसरे चरण का कार्यक्रम 27 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगा. उमेश कुशवाहा ने कहा हम लोगों ने 2025 में 225 का लक्ष्य तय किया है. उसे प्राप्त करने में सफल होंगे."

पटना में एनडीए की बैठक (ETV Bharat)

विपक्ष के पास मुद्दा नहीं: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा जब पहले चरण का कार्यक्रम तय हो गया तो हमारे प्रवक्ता और प्रबंधन के लोगों ने क्षेत्र का दौरा किया. कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है. इस दौरान दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. घिसा पिटा मुद्दा को लेकर विपक्ष दिनभर बयान बाजी करते हैं.

"बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमलोग फिर से सरकार बनाएंगे. सीएम प्रगति यात्रा में जो भी घोषणा कर रहे हैं, उसको 24 घंटे में कैबिनेट में स्वीकृति दिला रहे हैं. मुख्यमंत्री की चिंता बिहार के विकास को लेकर है. एनडीए के सभी पांचो दलों के कार्यकर्ता चट्टानी एकता के साथ फिर से सरकार बनाएंगे." -दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

'नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी सरकार': लोजपा रामविलास पास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन का उपदेश एनडीए की एकजुटता दिखाना और सामंजस कार्यकर्ताओं के बीच बनाना है. कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी सांसद, विधायक और बूथ स्तर के नेता शामिल होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से हम लोग सरकार बनाएंगे. हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए दावा किया.

"बिहार विधानसभा 2025 में 225 का लक्ष्य रखा गया है. सभी जिलों में कार्यकर्ता और नेता जाएंगे. फिर से एनडीए सरकार को लाना है. पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता का समागम होगा. पुन: नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी." -राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा रामविलास

इस दिन कार्यक्रम तय: एनडीए के दूसरे चरण का सम्मेलन 27 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगा. 27 जनवरी को भोजपुर के आरा, 28 जनवरी को बक्सर, 29 को कैमूर, 30 को रोहतास और 31 जनवरी को औरंगाबाद में होगा. 1 फरवरी को गया में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

एनडीए का पहली बार बड़ा अभियान: बिहार में एनडीए का पहली बार इतने बड़े पैमाने पर संयुक्त अभियान चल रहा है. पहले चरण का 15 जनवरी को बगहा से कार्यक्रम शुरू होगा और उसके बाद के बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर में लगातार 22 जबवरी तक कार्यक्रम होगा. 5 दिनों बाद दूसरे चरण की भी शुरुआत हो जाएगी. एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा हो रही है तो दूसरी तरफ एनडीए अपनी एकजुटता दिखाते हुए जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करने की कोशिश में लगा है.

यह भी पढ़ें: खरमास बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल! नीतीश की नजर NDA में एकजुटता पर, इन नेताओं की होगी एंट्री

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए ने अपना अभियान शुरू कर दिया है. पटना में मंगलवार को एनडीए की बैठक जदयू कार्यालय में हुई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एनडीए घटक दल के सभी प्रदेश अध्यक्ष ने दूसरे चरण के कार्यक्रम की जानकारी दी. 27 जनवरी से 1 फरवरी तक एनडीए दूसरा चरण का कार्यक्रम चलाने का प्लान तैयार किया है. बिहार एनडीए का यह अब तक का सबसे बड़ा अभियान होगा, जिसका उद्देश्य 2025 को फतह है.

'225 सीट का लक्ष्य': जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा "पहले चरण का कार्यक्रम नवंबर में घोषित किया था. दूसरे चरण का कार्यक्रम 27 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगा. उमेश कुशवाहा ने कहा हम लोगों ने 2025 में 225 का लक्ष्य तय किया है. उसे प्राप्त करने में सफल होंगे."

पटना में एनडीए की बैठक (ETV Bharat)

विपक्ष के पास मुद्दा नहीं: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा जब पहले चरण का कार्यक्रम तय हो गया तो हमारे प्रवक्ता और प्रबंधन के लोगों ने क्षेत्र का दौरा किया. कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डबल इंजन की सरकार में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है. इस दौरान दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. घिसा पिटा मुद्दा को लेकर विपक्ष दिनभर बयान बाजी करते हैं.

"बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमलोग फिर से सरकार बनाएंगे. सीएम प्रगति यात्रा में जो भी घोषणा कर रहे हैं, उसको 24 घंटे में कैबिनेट में स्वीकृति दिला रहे हैं. मुख्यमंत्री की चिंता बिहार के विकास को लेकर है. एनडीए के सभी पांचो दलों के कार्यकर्ता चट्टानी एकता के साथ फिर से सरकार बनाएंगे." -दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

'नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी सरकार': लोजपा रामविलास पास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन का उपदेश एनडीए की एकजुटता दिखाना और सामंजस कार्यकर्ताओं के बीच बनाना है. कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी सांसद, विधायक और बूथ स्तर के नेता शामिल होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से हम लोग सरकार बनाएंगे. हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए दावा किया.

"बिहार विधानसभा 2025 में 225 का लक्ष्य रखा गया है. सभी जिलों में कार्यकर्ता और नेता जाएंगे. फिर से एनडीए सरकार को लाना है. पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता का समागम होगा. पुन: नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी." -राजू तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, लोजपा रामविलास

इस दिन कार्यक्रम तय: एनडीए के दूसरे चरण का सम्मेलन 27 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगा. 27 जनवरी को भोजपुर के आरा, 28 जनवरी को बक्सर, 29 को कैमूर, 30 को रोहतास और 31 जनवरी को औरंगाबाद में होगा. 1 फरवरी को गया में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

एनडीए का पहली बार बड़ा अभियान: बिहार में एनडीए का पहली बार इतने बड़े पैमाने पर संयुक्त अभियान चल रहा है. पहले चरण का 15 जनवरी को बगहा से कार्यक्रम शुरू होगा और उसके बाद के बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर में लगातार 22 जबवरी तक कार्यक्रम होगा. 5 दिनों बाद दूसरे चरण की भी शुरुआत हो जाएगी. एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा हो रही है तो दूसरी तरफ एनडीए अपनी एकजुटता दिखाते हुए जिला कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करने की कोशिश में लगा है.

यह भी पढ़ें: खरमास बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल! नीतीश की नजर NDA में एकजुटता पर, इन नेताओं की होगी एंट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.