Chapra News: राजापट्टी स्टेशन पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, MP जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया उद्घाटन - Patliputra Express stoppage in Chapra
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा: बिहार के छपरा में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 15080, 15079 गोरखपुर-पाटलिपुत्र –गोरखपुर एक्सप्रेस का प्रायोगिक आधार पर ठहराव 01जून से अगली सूचना तक राजापट्टी स्टेशन पर दिया गया है. इस अवसर पर गुरुवार को राजापट्टी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद महराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने गोरखपुर–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को राजापट्टी स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को सारण जिले के राजापट्टी स्टेशन पर ठहराव देने के लिए रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा इसके पूर्व यह गाड़ी सारण जिले के प्रमुख स्टेशनो के अलावा किसी भी छोटे स्टेशन पर नहीं रुकती थी. सारण जिले के राजापट्टी स्टेशन पर पाटलिपुत्र के ठहराव से न केवल राजापट्टी के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि इससे सटे हुए गोपालगंज, महराजगंज एवं सिवान जिले के लाखों लोगों को भी अब गोरखपुर, कप्तानगंज, पड़रौना, थावे एवं पाटलिपुत्र जाने –आने में बहुत सुविधा होगी.