गया: बिहार की गया पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाकर इंसास राइफल के 414 कारतूस और कई कागजात बरामद की है. ऐसे में सवाल उठता है कि नक्सलियों का इरादा क्या था. इतनी सारी गोलियों का इस्तेमाल कहां होना था? इन सभी सवालों के जवाब गया पुलिस ढूंढ़ रही है. बता दें कि गया पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद नक्सलियों की गतिविधि कम नहीं हो रही है.
एक्शन में गया पुलिस: गया पुलिस ने यह कार्रवाई लुुटुआ थाना क्षेत्र में की है. इस कार्रवाई में इंसास राइफल के कारतूस, नक्सली संगठन भाकपा मााओवादी के नाम से रहे नक्सली रसीद, पिट्ठू बैग आदि बमराद किए गए हैं. इस कार्रवाई की पुष्टि गया एसएसपी आशीष कुमार ने की. उन्होंने कहा कि इस मामले में नक्सली संगठन के बारे में पता लगाया जा रहा है.
नक्सलियों के विरूद्ध बड़ी सफलता:-@bihar_police@IPRDBihar@gaya_dm@thegreatkbc pic.twitter.com/CGVE4iqKWn
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) December 28, 2024
"नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के गतिविधियों की सूचना पर सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन चला. लुटुआ थाना अंतर्गत पहाड़ी वाले इलाके से 414 पीस इंसास राइफल के कारतूस, 56 नक्सली पर्ची की बरामदगी की गई है. इससे नक्सलियों की कमर और टूटेगी. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है." -आशीष भारती, एसएसपी गया.
फरार हुए नकस्ली: पुलिस के मुताबिक जो नक्सली पर्चा मिले हैं उसमें नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नाम लिखे हैं. माना जा रहा है कि इसी पर्ची से लेवी आदि की मांग की जाती है. हालांकि इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. सुरक्षा बलों के आने की भनक लगते ही नक्सलियों का दस्ता भाग निकलने में सफल रहा. नकस्लियों के खिलाफ लुटुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
भाकपा माओवादी: भाकपा माओवादी (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी) देश का एक प्रमुख नक्सली संगठन है. खूंखार नकस्लियों के द्वारा इसकी स्थापना की गयी थी. दरअसल, माओइस्ट कम्युनिस्ट सेंटर यानी एमसीसी और भाकपा माले, पीपुल्सवार ने 21 सितंबर 2004 को आपस में विलय हो गए. 22 जून 2009 को केंद्र सरकार ने इसे आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया. आंध्रप्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा जैसे राज्यों इसपर प्रतिबंध है. इसके बावजूद चोरी-छिपे संगठन के द्वारा नक्सली गतिविधि की जाती रही है.
यह भी पढ़ेंः
- बिहार में नक्सलियों का होगा सफाया, SSB का बड़ा प्लान, जानिए क्या है रणनीति?
- रिमांड पर नक्सली प्रमोद मिश्रा, 5 राज्यों की पुलिस करेगी पूछताछ.. गया सेंट्रल जेल में बंद
- पुलिस रिमांड पर माओवादी लीडर प्रमोद मिश्रा, पांच राज्यों की पुलिस करेगी पूछताछ
- पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा नक्सली प्रमोद मिश्रा, बोला- 'गोली मारो या कुछ भी करो, मुंह नहीं खोलूंगा..'
- गोली मार दो, लेकिन मुंह नहीं खोलूंगा', पूछताछ में प्रमोद मिश्रा ने पुलिस को पानी पिलाया
- नक्सली प्रमोद मिश्रा की खत्म हो रही है पुलिस रिमांड, ट्रांजिट रिमांड पर ले सकती है दूसरे राज्यों की पुलिस