ETV Bharat / state

'तेजस्वी ने सुशासन की सरकार तो देखी नहीं..', नितिन नवीन का नेता प्रतिपक्ष के बयान पर पलटवार - NITIN NABIN

नितिन नवीन ने तेजस्वी के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सुशासन की वास्तविकता से वे अनजान हैं-

नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार
नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2025, 11:00 PM IST

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बयान देते रहते हैं. कल उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को "मौनी बाबा" कहा था, जिसका आज बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कड़ा विरोध किया है. नितिन नवीन ने कहा कि तेजस्वी यादव को सिर्फ और सिर्फ अपने माता-पिता के शासन के बारे में ही जानकारी है, न कि सुशासन के बारे में. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस समय के अपराधों की बात करते हैं, वह उनके माता-पिता के शासनकाल में हुआ करते थे, लेकिन अब बिहार में ऐसी स्थिति नहीं है.

''वह सुशासन के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. जिस तरह का अपराध उनके माता-पिता के राज में हुआ करता था उसकी वह चर्चा नहीं करते हैं. उनकी माताजी मुख्यमंत्री थीं और पिताजी पीछे से शासन चलाते थे. माहौल ऐसा था कि अपराधी मुख्यमंत्री आवास में बैठकर अधिकारियों से गाली गलौज करते थे. रंगदारी मांगने का काम करते थे, लेकिन अब बिहार में वैसा राज नहीं है.''- नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार

नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार (ETV Bharat)

'बिहार में सुशासन कायम है' : नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन कायम है. अगर कहीं भी अपराध हो रहा है, तो प्रशासन तुरंत कार्रवाई करता है. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव अपने माता-पिता के शासनकाल में हुए अपराधों का जिक्र करते हैं, लेकिन यह नहीं बताते कि उस समय अपराधी मुख्यमंत्री आवास में बैठकर अधिकारियों को गाली-गलौज करते थे और रंगदारी मांगते थे. बिहार में अब प्रशासन का काम पारदर्शी और प्रभावी तरीके से हो रहा है, और जो अधिकारी गलत कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है.

'जनता की नजर में अनर्गल बयानबाजी' : नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ की गई निजी टिप्पणियों को भी नकारात्मक बताया और कहा कि जनता उनकी ऐसी टिप्पणी को कभी माफ नहीं करेगी. बिहार में सरकार विकास कार्यों में जुटी है और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.

बीपीएससी आंदोलन पर नितिन नवीन : बीपीएससी के अभ्यर्थियों के आंदोलन पर नितिन नवीन ने कहा कि जो परीक्षा हुई थी, उसमें अभ्यर्थियों को पुनः परीक्षा देने का अवसर दिया गया था. बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी आ चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलन कर रहे लोग कौन हैं, यह पता नहीं, लेकिन यह निश्चित तौर पर राजनीति से प्रेरित है.

कुल मिलाकर, नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें आरोपित किया कि वे केवल अपने माता-पिता के शासनकाल के अपराधों को याद रखते हैं और बिहार के सुशासन की स्थिति से अनजान हैं. इसके साथ ही, नितिन नवीन ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि बिहार सरकार ने हमेशा पारदर्शी तरीके से कार्य किया है.

ये भी पढ़ें-

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बयान देते रहते हैं. कल उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को "मौनी बाबा" कहा था, जिसका आज बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कड़ा विरोध किया है. नितिन नवीन ने कहा कि तेजस्वी यादव को सिर्फ और सिर्फ अपने माता-पिता के शासन के बारे में ही जानकारी है, न कि सुशासन के बारे में. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जिस समय के अपराधों की बात करते हैं, वह उनके माता-पिता के शासनकाल में हुआ करते थे, लेकिन अब बिहार में ऐसी स्थिति नहीं है.

''वह सुशासन के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. जिस तरह का अपराध उनके माता-पिता के राज में हुआ करता था उसकी वह चर्चा नहीं करते हैं. उनकी माताजी मुख्यमंत्री थीं और पिताजी पीछे से शासन चलाते थे. माहौल ऐसा था कि अपराधी मुख्यमंत्री आवास में बैठकर अधिकारियों से गाली गलौज करते थे. रंगदारी मांगने का काम करते थे, लेकिन अब बिहार में वैसा राज नहीं है.''- नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार

नितिन नवीन, मंत्री, बिहार सरकार (ETV Bharat)

'बिहार में सुशासन कायम है' : नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन कायम है. अगर कहीं भी अपराध हो रहा है, तो प्रशासन तुरंत कार्रवाई करता है. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव अपने माता-पिता के शासनकाल में हुए अपराधों का जिक्र करते हैं, लेकिन यह नहीं बताते कि उस समय अपराधी मुख्यमंत्री आवास में बैठकर अधिकारियों को गाली-गलौज करते थे और रंगदारी मांगते थे. बिहार में अब प्रशासन का काम पारदर्शी और प्रभावी तरीके से हो रहा है, और जो अधिकारी गलत कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है.

'जनता की नजर में अनर्गल बयानबाजी' : नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ की गई निजी टिप्पणियों को भी नकारात्मक बताया और कहा कि जनता उनकी ऐसी टिप्पणी को कभी माफ नहीं करेगी. बिहार में सरकार विकास कार्यों में जुटी है और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.

बीपीएससी आंदोलन पर नितिन नवीन : बीपीएससी के अभ्यर्थियों के आंदोलन पर नितिन नवीन ने कहा कि जो परीक्षा हुई थी, उसमें अभ्यर्थियों को पुनः परीक्षा देने का अवसर दिया गया था. बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम भी आ चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि आंदोलन कर रहे लोग कौन हैं, यह पता नहीं, लेकिन यह निश्चित तौर पर राजनीति से प्रेरित है.

कुल मिलाकर, नितिन नवीन ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें आरोपित किया कि वे केवल अपने माता-पिता के शासनकाल के अपराधों को याद रखते हैं और बिहार के सुशासन की स्थिति से अनजान हैं. इसके साथ ही, नितिन नवीन ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि बिहार सरकार ने हमेशा पारदर्शी तरीके से कार्य किया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.