ETV Bharat / bharat

कामेश्वर चौपाल का निधन, अयोध्या राम मंदिर की रखी थी पहली ईंट, पटना लाया जाएगा पार्थिव शरीर - KAMESHWAR CHAUPAL DEATH

राम मंदिर निर्माण में पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली.

Kameshwar Chaupal Death
कामेश्वर चौपाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 7, 2025, 9:03 AM IST

Updated : Feb 7, 2025, 11:10 AM IST

पटना: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया है. ये राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और पूर्व विधान परिषद के सदस्य और विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रह चुके थे. इन्होंने राम मंदिर शिलान्यास में पहली ईंट रखी थी. संघ ने प्रथम कार सेवक का दर्जा भी दिया था. कामेश्वर चौपाल कई दिनों से बीमार थे. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में 68 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

सुपौल के रहने वाले थे कामेश्वर चौपाल : कामेश्वर चौपाल का जन्म 24 अप्रैल 1956 में सुपौल के कमरैल में हुआ था. मधुबनी के जेएन कॉलेज से स्नातक की डिग्री लेने के बाद 1958 में मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से एमए की डिग्री ली थी. दलित परिवार से आने वाले कामेश्वर चौपाल का चयन 90 के दशक में राम मंदिर की नीव रखने के दौरान किया गया था. उन्होंने शिलान्यास में पहली ईंट रखी थी. इनके निधन से बिहार में शोक का माहौल है.

राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. 22 जनवरी से पहले 9 नवंबर भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया था. 9 नवंबर 1989 को राम मंदिर का शिलान्यास किया गया था. कामेश्वर प्रसाद ने पहली ईंट रखी थी. हालांकि इसके वाद कोर्ट में लंबी सुनवाई चली और 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया.

कैसा रहा राजनीतिक करियर : बता दें कि कामेश्वर चौपाल बीजेपी से जुड़े हुए थे. इन्होंने कई बार चुनाव भी लड़े. 1991 में बिहार के रोसड़ा विधानसभा में चुनाव लड़े थे, लेकिन जीत नहीं मिली थी. इसके बाद 1995 में बेगूसराय के बखरी विधानसभा से टिकट मिला था. यहां भी हार का सामना करना पड़ा था.

सुपौल से चुनाव लड़े : साल 2002 में कामेश्वर चौपाल को बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाया गया. 2014 तक विधान परिषद के सदस्य रहे. साल 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद डिप्टी सीएम के लिए इनके नाम की खूब चर्चा हुई थी. साल 2024 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने सुपौल से टिकट दिया लेकिन यहां भी उन्हें जीत नहीं मिली.

Kameshwar Chaupal Death
खुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताई संवेदना (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर की नींव रखी थी दलित समाज के कामेश्वर चौपाल ने, मंदिर निर्माण संघर्ष की कहानी उन्हीं की जुबानी

पटना: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया है. ये राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और पूर्व विधान परिषद के सदस्य और विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष रह चुके थे. इन्होंने राम मंदिर शिलान्यास में पहली ईंट रखी थी. संघ ने प्रथम कार सेवक का दर्जा भी दिया था. कामेश्वर चौपाल कई दिनों से बीमार थे. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में 68 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.

सुपौल के रहने वाले थे कामेश्वर चौपाल : कामेश्वर चौपाल का जन्म 24 अप्रैल 1956 में सुपौल के कमरैल में हुआ था. मधुबनी के जेएन कॉलेज से स्नातक की डिग्री लेने के बाद 1958 में मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से एमए की डिग्री ली थी. दलित परिवार से आने वाले कामेश्वर चौपाल का चयन 90 के दशक में राम मंदिर की नीव रखने के दौरान किया गया था. उन्होंने शिलान्यास में पहली ईंट रखी थी. इनके निधन से बिहार में शोक का माहौल है.

राम मंदिर की पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल : 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. 22 जनवरी से पहले 9 नवंबर भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया था. 9 नवंबर 1989 को राम मंदिर का शिलान्यास किया गया था. कामेश्वर प्रसाद ने पहली ईंट रखी थी. हालांकि इसके वाद कोर्ट में लंबी सुनवाई चली और 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में फैसला आया.

कैसा रहा राजनीतिक करियर : बता दें कि कामेश्वर चौपाल बीजेपी से जुड़े हुए थे. इन्होंने कई बार चुनाव भी लड़े. 1991 में बिहार के रोसड़ा विधानसभा में चुनाव लड़े थे, लेकिन जीत नहीं मिली थी. इसके बाद 1995 में बेगूसराय के बखरी विधानसभा से टिकट मिला था. यहां भी हार का सामना करना पड़ा था.

सुपौल से चुनाव लड़े : साल 2002 में कामेश्वर चौपाल को बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाया गया. 2014 तक विधान परिषद के सदस्य रहे. साल 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद डिप्टी सीएम के लिए इनके नाम की खूब चर्चा हुई थी. साल 2024 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने सुपौल से टिकट दिया लेकिन यहां भी उन्हें जीत नहीं मिली.

Kameshwar Chaupal Death
खुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताई संवेदना (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर की नींव रखी थी दलित समाज के कामेश्वर चौपाल ने, मंदिर निर्माण संघर्ष की कहानी उन्हीं की जुबानी

Last Updated : Feb 7, 2025, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.