बेतिया: बिहार के बेतिया में अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना बलथर थाना अंतर्गत सड़किया टोला गांव की है,जहां देर रात एक बजे पति शौचालय गया था और उसकी पत्नी बाल्टी में पानी लेकर जा रही थी. तभी पीछे से अपराधियों ने गोली मार दी.
बेतिया में महिला की गोली मारकर हत्या: गोली लगने से महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटनास्थल पर एडीडीपीओ जय प्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे हुए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं. घटना जिले के बलथर थाना क्षेत्र के सड़किया टोला गांव की है, जहां शौचालय में पानी रखने गई विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
![MURDER IN BETTIAH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-02-2025/23492006_kkkk.jpg)
पति का बयान: घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. मृतका की पहचान मुस्तुफा गद्दी की पत्नी रिजवाना खातून 35 वर्षीय के रूप मे की गई है. पति मुस्तुफा गद्दी के अनुसार देर रात्रि एक बजे वह शौचालय गया था और उसकी पत्नी बाल्टी में पानी लेकर जा रही थी.
"तभी पीछे से अपराधियों ने गोली मार दी है. जब मैं बाहर निकाला तो पत्नी जमीन पर गिरी हुई थी."- मुस्तुफा गद्दी, रिजवाना खातून के पति
संदिग्ध मामला मान रही पुलिस: घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर हरेक बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. नरकटियागंज एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की तफ्तीश की जा रही है.
"घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंची है. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. मामला थोड़ा संदिग्ध लग रहा है. पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है. जल्दी इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा."- जयप्रकाश सिंह,एसडीपीओ
ये भी पढ़ें