मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 127 अंकों की गिरावट के साथ 76,116.26 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 23,023.85 पर खुला.
मंगलवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1018 अंकों की गिरावट के साथ 76,293.60 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.32 फीसदी की की गिरावट के साथ 23,071.80 पर बंद हुआ.
बैंकिंग, ऑटो, मेटल और आईटी शेयरों में गिरावट के कारण मंगलवार को भारतीय इक्विटी सूचकांक में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट दर्ज की गई. कमजोर घरेलू आय और अमेरिकी व्यापार नीति को लेकर जारी चिंताओं ने निवेशकों की धारणा को कमजोर करना जारी रखा. बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9.87 लाख करोड़ रुपये घटकर 407.95 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर अडाणी एंटरप्राइजेज, ट्रेंट, भारती एयरटेल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, आयशर मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस, कोल इंडिया, टाटा स्टील के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स, आईटी, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, पावर, पीएसयू, रियल्टी, टेलीकॉम में 1-3 फीसदी की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 3 फीसदी की गिरावट आई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई.