गया: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे बिहार के तीन लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गयी. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के पास कार और स्कॉर्पियो में जबरदस्त से टकरा गई. इस हादसे में गया के अतरी थाना के पथरौरा गांव निवासी इंद्रजीत सिंह और उनके पुत्र राजीव कुमार की मौत हो गई. एक और व्यक्ति कृष्णा सिंह की भी मौत इस हादसे में हो गयी.
मिर्जापुर में हादसा: जानकारी के अनुसार अतरी थाना के पथरौरा गांव से रविवार की शाम कुछ लोग प्रयागराज महाकुंभ गए थे. वहां से स्नान करने के बाद मंगलवार को सभी विंध्याचल जा रहे थे. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के पास इनकी कार एक स्कॉर्पियो से टकरा गई. तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि लोग घायल है.
वाराणसी में जख्मियों का इलाज: घायल में इंद्रजीत सिंह की पत्नी निर्मला देवी, कृष्णा सिंह की पत्नी श्याम देवी और 6 वर्षीय पोता शिवांशु कुमार शामिल हैं. घायलों का इलाज वाराणसी में किया जा रहा है. मृतक के शव को मिर्जापुर पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव आज बुधवार को गया लाया जाएगा.
थरौरा गांव में मातम: इधर, घटना के बाद पथरौरा गांव में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जाता है कि सभी बलेनो कार से रविवार को निकले थे. प्रयागराज महाकुंभ स्नान सभी ने किया. कुछ और तीर्थ स्थान को गए थे. किसी को पता नहीं था कि हादसे में इन लोगों की मौत हो जाएगी. घटना से घर के सभी लोग आहत हैं
ये भी पढ़ें: महाकुंभ से लौटने के दौरान भीषण सड़क हादसा, महिला समेत 3 श्रद्धालुओं की मौत