मेलबर्न : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने 116 ओवर में 9 विकेट पर 358 रनों से आगे खेलना शुरू किया. इस दौरान चौथे दिन की शुरुआत में ही मैदान पर एक जबरदस्त ड्रामा देखने के लिए मिला, जहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस थर्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ जाते हुए नजर आए.
मैदान पर हुआ जमकर ड्रामा
दरअसल इंडिया की पहली पारी का 119वां ओवर पैट कमिंस डालने के लिए आए. इस ओवर की अंतिम बॉल पर मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी कर रहे थे. कमिंस ने सिराज को एक यॉर्कर बॉल डाली, जिस पर भारतीय बैटर ने अपना बल्ला लगाया और बॉल का किनारा लेकर दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ के पास चली गई.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाने लगे लेकिन मैदानी अंपायर ने सिराज को आउट नहीं दिया बल्कि अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर के पास भेज दिया, जहां पता चला कि ये कैच नहीं था बल्कि बम्प-बॉल थी. ऐसे में थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला जारी रखा और सिराज को नॉटआउट दिया.
" i've never seen this."
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2024
pat cummins attempted to review the third umpire's call after this was given not out. #AUSvIND https://t.co/3YOLIlL1ir
इस फैसले से पैट कमिंस खासा नाराज नजर आए. इसके बाद उन्होंने मैदान अंपायर से कहा कि वो रिव्यू लेना चाहते हैं. उन्होंने थर्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ जाते हुए रिव्यू लिया. इसके बाद दोनों मैदानी अंपायरों ने कमिंस को डीआरएस लेने की इजाजत नहीं दी, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान निराश होकर वापस लौट गए.
मैच का अब तक का हाल
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए. इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 369 रन बनाए. इसके साथ ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया 105 रन पीछे रह गई. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक दूसरी पारी में 43 रन पर 2 विकेट गंवा दिए हैं.