ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल के नादिया में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, चार लोगों की मौत, एक गंभीर - NADIA FIRECRACKER FACTORY BLAST

पश्चिम बंगाल की नादिया में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं.

Explosion in a firecracker factory in Nadia, West Bengal
पश्चिम बंगाल के नादिया में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 7, 2025, 5:48 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 7:02 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में शुक्रवार को पटाखा बनाने की एक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कल्याणी के रथतला के भीड़भाड़ वाले आवासीय क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में विस्फोट हुआ. विस्फोट में एक महिला घायल हो गई.

वहीं मामले पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से चार लोगों को जेएनएम अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मुताबिक मृतकों और घायल की पहचान का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि विस्फोट होने के कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.

पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद फैक्ट्री में आग लग गई. इसे करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों द्वारा काबू पा जा सका. घटना की जांच की जा रही है. स्थानीय निवासियों की शिकायत है कि यह क्षेत्र छोटा है. यहां विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रकार की पटाखा फैक्ट्रियां फैली हुई हैं. कुछ लोग कारखानों में पटाखे बना रहे हैं, जबकि अन्य लोग घर पर ही पटाखे बना रहे हैं. इन दुर्घटनाओं का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है.

मामले को लेकर पपी बिस्वास नामक निवासी ने बताया कि कल्याणी रथतला इलाके में सड़क संकरी होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि सड़क इतनी संकरी है कि छोटी दमकल गाड़ी भी मौके पर नहीं जा सकती थी. इस वजह से उन्होंने बाल्टियों में पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : LOC पर सेना के साथ मुठभेड़, 7 पाकिस्तानी ढेर, BAT आतंकी भी शामिल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में शुक्रवार को पटाखा बनाने की एक फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. हादसे में तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि कल्याणी के रथतला के भीड़भाड़ वाले आवासीय क्षेत्र में स्थित फैक्ट्री में विस्फोट हुआ. विस्फोट में एक महिला घायल हो गई.

वहीं मामले पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से चार लोगों को जेएनएम अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहीं घायल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मुताबिक मृतकों और घायल की पहचान का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि विस्फोट होने के कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.

पुलिस ने बताया कि विस्फोट के बाद फैक्ट्री में आग लग गई. इसे करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों द्वारा काबू पा जा सका. घटना की जांच की जा रही है. स्थानीय निवासियों की शिकायत है कि यह क्षेत्र छोटा है. यहां विभिन्न स्थानों पर विभिन्न प्रकार की पटाखा फैक्ट्रियां फैली हुई हैं. कुछ लोग कारखानों में पटाखे बना रहे हैं, जबकि अन्य लोग घर पर ही पटाखे बना रहे हैं. इन दुर्घटनाओं का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है.

मामले को लेकर पपी बिस्वास नामक निवासी ने बताया कि कल्याणी रथतला इलाके में सड़क संकरी होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि सड़क इतनी संकरी है कि छोटी दमकल गाड़ी भी मौके पर नहीं जा सकती थी. इस वजह से उन्होंने बाल्टियों में पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर : LOC पर सेना के साथ मुठभेड़, 7 पाकिस्तानी ढेर, BAT आतंकी भी शामिल

Last Updated : Feb 7, 2025, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.