वायनाड: मेप्पाडी के अट्टामाला में जंगली हाथी के हमले में एक आदिवासी युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम बालाकृष्णन. उसकी उम्र करीब 26 वर्ष बतायी जाती है. वह अट्टामाला के एराट्टुकुंडु कॉलोनी के करुप्पन का बेटा है. बालाकृष्णन, कट्टुनायका समुदाय से ताल्लुक रखता है, जो एक आदिवासी समुदाय है. बताया जा रहा है कि 11 फरवरी की रात जंगली हाथी ने लड़के पर हमला कर दिया था.
राज्य में चौथी मौतः पिछले 72 घंटों में वायनाड में जंगली हाथी के हमले में मारे जाने वाले बालकृष्णन दूसरे व्यक्ति हैं. जबकि, पिछले 72 घंटों में राज्य में जंगली हाथी के हमले में मारे जाने वाले चौथे व्यक्ति हैं. कल सुल्तान बाथरी नूलपुझा में जंगली हाथी के हमले में पनिया समुदाय से ताल्लुक रखने वाले मनु नामक युवक की भी मौत हो गई थी.
दुकान से लौटते वक्त हमलाः नूलपुझा में 45 वर्षीय मनु नामक व्यक्ति पर जंगली हाथी ने जानलेवा हमला कर दिया था. उस वक्त वह दुकान से घर लौट रहा था. इस बीच, इडुक्की के पेरुवन्थानम में एक और महिला को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला. इडुक्की में सोफिया इस्माइल (45) की मौत हो गई.
नदी में नहाते वक्त हाथी का हमलाः सोफिया और उसका परिवार जंगल की सीमा के पास रहता है. सोफिया अपने घर से पास की एक नदी में नहाने गई थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी. बाद में खोजबीन के दौरान उसका शव बरामद हुआ.
लकड़ी काटने गया था जंगलः मंगलवार को नूलपुझा से मिली खबर के बाद, तिरुवनंतपुरम से एक और जंगली हाथी के हमले की खबर आई. वेंकोल्ला के मूल निवासी बाबू (54) का शव मिला. बाबू चार दिन पहले लापता हो गया था. बाबू जंगल से लकड़ी इकट्ठा करते समय लापता हो गया था. तीन दिन की खोज के बाद कल उसका शव मिला.
इसे भी पढ़ेंः केरल में उत्पात मचाने वाला हाथी पकड़ा गया, 150 वनकर्मियों की लगी थी टीम
इसे भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने वायनाड का दौरा कर हाथियों के हमले के पीड़ितों से मुलाकात की