ETV Bharat / technology

गीकबेंच वेबसाइट पर स्पॉट हुआ सैमसंग का सबसे पतला फ्लैगशिप फोन! चिपसेट का चला पता - SAMSUNG GALAXY S25 EDGE SPECS

Samsung Galaxy S25 Edge को गीकबेंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे हमें इस फोन के प्रोसेसर का पता चला है.

Samsung Galaxy S25 Edge
Samsung Galaxy S25 Edge की संभावित पिक्चर्स (फोटो - X/@sondesix and @yabhishekhd)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Feb 12, 2025, 1:59 PM IST

Updated : Feb 12, 2025, 2:06 PM IST

हैदराबाद: सैमसंग ने हाल ही में अपनी एक नई फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च किया था, जिसका नाम Samsung Galaxy S25 Series है. इस फोन सीरीज में कंपनी ने तीन फोन्स - Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra को लॉन्च किया था. सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में इन तीन फ्लैगशिप फोन्स को लॉन्च करने के अलावा एक नए अपकमिंग फोन का भी ऐलान किया था, जिसका नाम Samsung Galaxy S25 Edge है. अब इस फोन को गीकबेंच डेटाबेस वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है.

Samsung Galaxy S25 Edge का यूरोपियन एडिशन मॉडल नंबर SM-S937B के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिसके जरिए हमें इस फोन के बारे में कुछ खास जानकारियां मिली है. गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, SM-S937B मॉडल नंबर वाले सैमसंग के इस अपकमिंग फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Samsung Galaxy S25 Edge का चिपसेट

हालांकि, इस लिस्टिंग में चिप का नाम लिखा है, लेकिन सीपीयू और जीपीयू डीटेल्स से समझ में आता है कि कंपनी अपने इस अपकमिंग फोन को किस चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है. दरअसल, यह चिपसेट 4.47GHz क्लॉक्ड वाले दो प्राइम सीपीयू कोर्स के साथ आएगा. वहीं, 6 परफॉर्मेंस कोर्स 3.53GHz क्लॉक्ड पर रन वाले होंगे. कंपनी ने इसी कॉम्बिनेशन का चिपसेट अपने लेटेस्ट फोन Galaxy S25 Ultra के लिए भी यूज़ किया था. इस कारण हमें ऐसा लग रहा है कि कंपनी Galaxy S25 Edge में भी Snapdragon 8 Elite चिपसेट ही दे सकती है.

Samsung SM-S937B
गीकबेंच लिस्टिंग पर Samsung SM-S937B (फोटो - Geekbench)

इसने सिंगल कोर टेस्ट में 2806 और मल्टी-कोर टेस्ट में 8,416 स्कोर किया. इसके अलावा गीकबेंच से लिस्टिंग से इस बात की पुष्टि भी हुई है कि Samsung Galaxy S25 Edge फोन Android 15 पर बेस्ड One UI 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है. फोन 12GB RAM सपोर्ट के साथ आ सकता है.

Samsung Galaxy S25 Edge के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 6.7 इंच की S-AMOLED LTPO स्क्रीन दी जाने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. इस फोन की पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स होने की उम्मीद है. इसके अलावा फोन में 3900mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 25W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. फोन में 12GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है.

इस फोन के पिछले हिस्से पर सैमसंग गैलेक्सी ए25 अल्ट्रा की तरह 200MP वाला सैमसंग का शानदार Samsung HP2 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है, जो 12MP के अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ आ सकता है. हालांकि, इस फोन की सबसे खास बात है कि यह सबसे पतला फोन होगा. कई रिपोर्ट्स में ऐसा माना जा रहा है कि यह सैमसंग का काफी पतला स्मार्टफोन होगा और इसकी मोटाई सिर्फ 5.84mm होगी.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: सैमसंग ने हाल ही में अपनी एक नई फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च किया था, जिसका नाम Samsung Galaxy S25 Series है. इस फोन सीरीज में कंपनी ने तीन फोन्स - Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra को लॉन्च किया था. सैमसंग ने अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2025 इवेंट में इन तीन फ्लैगशिप फोन्स को लॉन्च करने के अलावा एक नए अपकमिंग फोन का भी ऐलान किया था, जिसका नाम Samsung Galaxy S25 Edge है. अब इस फोन को गीकबेंच डेटाबेस वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है.

Samsung Galaxy S25 Edge का यूरोपियन एडिशन मॉडल नंबर SM-S937B के साथ गीकबेंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिसके जरिए हमें इस फोन के बारे में कुछ खास जानकारियां मिली है. गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, SM-S937B मॉडल नंबर वाले सैमसंग के इस अपकमिंग फोन में प्रोसेसर के लिए Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Samsung Galaxy S25 Edge का चिपसेट

हालांकि, इस लिस्टिंग में चिप का नाम लिखा है, लेकिन सीपीयू और जीपीयू डीटेल्स से समझ में आता है कि कंपनी अपने इस अपकमिंग फोन को किस चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है. दरअसल, यह चिपसेट 4.47GHz क्लॉक्ड वाले दो प्राइम सीपीयू कोर्स के साथ आएगा. वहीं, 6 परफॉर्मेंस कोर्स 3.53GHz क्लॉक्ड पर रन वाले होंगे. कंपनी ने इसी कॉम्बिनेशन का चिपसेट अपने लेटेस्ट फोन Galaxy S25 Ultra के लिए भी यूज़ किया था. इस कारण हमें ऐसा लग रहा है कि कंपनी Galaxy S25 Edge में भी Snapdragon 8 Elite चिपसेट ही दे सकती है.

Samsung SM-S937B
गीकबेंच लिस्टिंग पर Samsung SM-S937B (फोटो - Geekbench)

इसने सिंगल कोर टेस्ट में 2806 और मल्टी-कोर टेस्ट में 8,416 स्कोर किया. इसके अलावा गीकबेंच से लिस्टिंग से इस बात की पुष्टि भी हुई है कि Samsung Galaxy S25 Edge फोन Android 15 पर बेस्ड One UI 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है. फोन 12GB RAM सपोर्ट के साथ आ सकता है.

Samsung Galaxy S25 Edge के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 6.7 इंच की S-AMOLED LTPO स्क्रीन दी जाने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. इस फोन की पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स होने की उम्मीद है. इसके अलावा फोन में 3900mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 25W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है. फोन में 12GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है.

इस फोन के पिछले हिस्से पर सैमसंग गैलेक्सी ए25 अल्ट्रा की तरह 200MP वाला सैमसंग का शानदार Samsung HP2 प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है, जो 12MP के अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ आ सकता है. हालांकि, इस फोन की सबसे खास बात है कि यह सबसे पतला फोन होगा. कई रिपोर्ट्स में ऐसा माना जा रहा है कि यह सैमसंग का काफी पतला स्मार्टफोन होगा और इसकी मोटाई सिर्फ 5.84mm होगी.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 12, 2025, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.