ETV Bharat / sports

वाह क्या बॉल है! अंदर आती तेज रफ्तार गेंद ने हवा में उड़ाईं गिल्लियां, मेलबर्न में छाया सन्नाटा - INDIA VS AUSTRALIA FOURTH TEST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच MCG में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एक शानदार गेंद ने बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई.

IND VS AUS 4TH TEST
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (AP Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 29, 2024, 7:42 AM IST

मेलबर्न : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. फिलहाल बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में लंच तक 25 ओवर में 2 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं. इस समय मार्नस लाबुशेन 20 और स्टीव स्मिथ 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोंस्टस 8 और उस्मान ख्वाजा 21 के रूप में 2 विकेट खो दिए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 के जवाब में भारत ने पहली पारी में 119.3 ओवर में 369 रन बनाए. इसके साथ ही कंगारुओं ने 105 रनों बढ़त हासिल कर ली थी. इस समय तक ऑस्ट्रेलिया भारत पर 158 रनों की बढ़त बना चुका है.

सिराज ने ख्वाजा का किया काम तमाम
इस मैच के चौथे दिन भारत को दूसरी सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई. उन्होंने एक बेहतरीन गेंद के साथ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का काम तमाम कर दिया. ख्वाजा को समझ भी नहीं आया कि सिराज ने उनकी गिल्लियां कब हवा में बिखेर दीं.

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का 19वां ओवर मोहम्मद सिराज डालने के लिए आए. उनके सामने उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी कर रहे थे. इस ओवर की पांचवी गेंद सिराज ने ख्वाजा को ऑफ स्टंप की ओर डाली, जिस पर वो ड्राइव लगाने के लिए गए लेकिन गेंद पड़ने के बाद इनस्विंग हो गई. सिराज की तेज रफ्तार गेंद बैट और पैड के बीच में से होती हुई सीधे जाकर स्टंप पर टकराई और ख्वाजा की गिल्लियां बिखेर दीं.

मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को क्लीन बोल्ड करने के बाद मेलबर्न में जोरदार जश्न मनाया. उन्होंने मुहं पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया. इसके बाद मसीजी डीएसपी, डीएसपी के नारों से गूंज उठा और अब सिराज भारत को और विकेट लेने की उम्मीद होगी. टीम इंडिया को यहां से मैच जीतना है तो ऑस्ट्रेलिया टीम को जल्दी आउट करना होगा.

ये खबर भी पढ़ें : मैदान पर हुआ ड्रामा! पैट कमिंस ने जमकर काटा बवाल, थर्ड अंपायर के फैसले के बाद भी लिया DRS

मेलबर्न : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. फिलहाल बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में लंच तक 25 ओवर में 2 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं. इस समय मार्नस लाबुशेन 20 और स्टीव स्मिथ 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोंस्टस 8 और उस्मान ख्वाजा 21 के रूप में 2 विकेट खो दिए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 के जवाब में भारत ने पहली पारी में 119.3 ओवर में 369 रन बनाए. इसके साथ ही कंगारुओं ने 105 रनों बढ़त हासिल कर ली थी. इस समय तक ऑस्ट्रेलिया भारत पर 158 रनों की बढ़त बना चुका है.

सिराज ने ख्वाजा का किया काम तमाम
इस मैच के चौथे दिन भारत को दूसरी सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई. उन्होंने एक बेहतरीन गेंद के साथ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का काम तमाम कर दिया. ख्वाजा को समझ भी नहीं आया कि सिराज ने उनकी गिल्लियां कब हवा में बिखेर दीं.

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का 19वां ओवर मोहम्मद सिराज डालने के लिए आए. उनके सामने उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी कर रहे थे. इस ओवर की पांचवी गेंद सिराज ने ख्वाजा को ऑफ स्टंप की ओर डाली, जिस पर वो ड्राइव लगाने के लिए गए लेकिन गेंद पड़ने के बाद इनस्विंग हो गई. सिराज की तेज रफ्तार गेंद बैट और पैड के बीच में से होती हुई सीधे जाकर स्टंप पर टकराई और ख्वाजा की गिल्लियां बिखेर दीं.

मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को क्लीन बोल्ड करने के बाद मेलबर्न में जोरदार जश्न मनाया. उन्होंने मुहं पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया. इसके बाद मसीजी डीएसपी, डीएसपी के नारों से गूंज उठा और अब सिराज भारत को और विकेट लेने की उम्मीद होगी. टीम इंडिया को यहां से मैच जीतना है तो ऑस्ट्रेलिया टीम को जल्दी आउट करना होगा.

ये खबर भी पढ़ें : मैदान पर हुआ ड्रामा! पैट कमिंस ने जमकर काटा बवाल, थर्ड अंपायर के फैसले के बाद भी लिया DRS
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.