मेलबर्न : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. फिलहाल बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में लंच तक 25 ओवर में 2 विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं. इस समय मार्नस लाबुशेन 20 और स्टीव स्मिथ 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने सैम कोंस्टस 8 और उस्मान ख्वाजा 21 के रूप में 2 विकेट खो दिए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 के जवाब में भारत ने पहली पारी में 119.3 ओवर में 369 रन बनाए. इसके साथ ही कंगारुओं ने 105 रनों बढ़त हासिल कर ली थी. इस समय तक ऑस्ट्रेलिया भारत पर 158 रनों की बढ़त बना चुका है.
Siraj cleans up Khawaja!
— BCCI (@BCCI) December 29, 2024
The Australian opener's unconvincing stay in the middle ends as Siraj claims his first victim and the MCG now reverberates with chants of " dsp, dsp."
australia are 47-2 after 21 overs.
live: https://t.co/MAHyB0FTsR #AUSvIND pic.twitter.com/ykRGTOVnrs
सिराज ने ख्वाजा का किया काम तमाम
इस मैच के चौथे दिन भारत को दूसरी सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई. उन्होंने एक बेहतरीन गेंद के साथ ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का काम तमाम कर दिया. ख्वाजा को समझ भी नहीं आया कि सिराज ने उनकी गिल्लियां कब हवा में बिखेर दीं.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का 19वां ओवर मोहम्मद सिराज डालने के लिए आए. उनके सामने उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी कर रहे थे. इस ओवर की पांचवी गेंद सिराज ने ख्वाजा को ऑफ स्टंप की ओर डाली, जिस पर वो ड्राइव लगाने के लिए गए लेकिन गेंद पड़ने के बाद इनस्विंग हो गई. सिराज की तेज रफ्तार गेंद बैट और पैड के बीच में से होती हुई सीधे जाकर स्टंप पर टकराई और ख्वाजा की गिल्लियां बिखेर दीं.
DSP Siraj, reporting on duty at the MCG! 👊💥#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 4 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/4Qx1xVcelz
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 29, 2024
मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को क्लीन बोल्ड करने के बाद मेलबर्न में जोरदार जश्न मनाया. उन्होंने मुहं पर उंगली रखकर चुप रहने का इशारा किया. इसके बाद मसीजी डीएसपी, डीएसपी के नारों से गूंज उठा और अब सिराज भारत को और विकेट लेने की उम्मीद होगी. टीम इंडिया को यहां से मैच जीतना है तो ऑस्ट्रेलिया टीम को जल्दी आउट करना होगा.