नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में बस कुछ ही दिन बाकी हैं. सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं मतदाताओं में भी स्थिति क्लियर होती जा रही है कि वह स्थानीय मुद्दों को लेकर किस पार्टी के प्रत्याशी को अपना कीमती मत देंगे. दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प होता दिख रहा है. जानिए जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने क्या कहा.
स्थानीय मुद्दों पर मतदाताओं में नाराजगीः काशिफ निजामी का कहना है कि जंगपुरा में 10 साल से AAP के विधायक प्रवीण कुमार हैं, लेकिन बुनियादी सुविधाओं की हालत दयनीय है. ना तो सीवर की लाइन डाली गई, और ना सड़कें बनी हैं. हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के पास गटर का पानी बहता रहता है. ये पानी दरगाह के अंदर आ जाता है. एक साल पहले फ्रांस के राष्ट्रपति दरगाह में आए थे, तब भी सीवर का पानी भर गया था. आप विधायक से कई बार शिकायतें करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई. सैयद साजिद अली ने कहा कि हजरत निजामुद्दीन दरगाह की विश्व में पहचान है, लेकिन यहां गंदगी और सीवर की समस्या आम है. सड़कें 10 साल से टूटी पड़ी हैं.
मुस्लिम वोटरों का क्या है रुख: आम आदमी पार्टी ने मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए उत्तर प्रदेश से मुस्लिम सांसद इकरा हसन को प्रचार में लगाया, लेकिन तबरेज आलम का मानना है कि मरकज प्रकरण की कड़वी यादें अब भी लोगों के जेहन में हैं. बाहरी नेताओं को बुलाने से कुछ नहीं होगा, लोग अपने स्थानीय मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट डालेंगे. स्थानीय निवासी बोनी ने कहा कि 10 साल में आम आदमी पार्टी का काम यह है कि गलियों में सीवर बह रहा है. मनीष सिसोदिया पटपड़गंज में कुछ नहीं कर पाए, अब जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं. दिल्ली में 10 साल पहले बनी सड़कें ही चल रही हैं. उसके बाद से सड़कों की मरम्मत तक नहीं हुई है.
दिल्ली सरकार पर मिली-जुली प्रतिक्रियाः हजरत निजामुद्दीन के रहने वाले अब्दुल रजाक को आम आदमी पार्टी की सरकार के कामों से कोई विशेष शिकायत नहीं है. वहीं चूड़ी बेचने वाले सब्बन हुसैन को केजरीवाल की योजनाओं पर भरोसा है. उन्होंने कहा कि गंदगी हर जगह होती है, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए बहुत काम किया है. 14 साल से फूल व चादर की दुकान चला रहे इमरान का कहना है कि बिजली, पानी और सफाई की समस्या बनी हुई है. हालांकि केजरीवाल सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम किया है.
ये भी पढें :