नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुत कम वक्त बाकी है. ऐसे में कांग्रेस ने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदर बाजार में आज जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा, आरएसएस और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला किया.
मंच से संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा, "लड़ाई विचारधारा की है. एक तरफ नफरत-हिंसा है और दूसरी तरफ मोहब्बत-भाईचारा है. भाजपा और आरएसएस के लोग बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को रद्द करना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी संविधान बचने की लड़ाई लड़ रही है. भाजपा और आरएसएस के लोग भाई को भाई से, एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक जात को दूसरी जात से और एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाते हैं.
जब केजरीवाल आए थे तो कहते थे 👇
— Delhi Congress (@INCDelhi) February 1, 2025
• साफ राजनीति करूंगा
• भ्रष्टाचार खत्म कर दूंगा
• मैं यमुना को साफ करूंगा
• प्रदूषण खत्म कर दूंगा
• यमुना जी का पानी पिऊंगा
लेकिन आज पूरी दिल्ली जानती है कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने सबसे बड़ा शराब घोटाला किया है।
इसलिए मैं आज… pic.twitter.com/GqFdbY5pHc
केजरीवाल ने किया सबसे बड़ा घोटाला: केजरीवाल पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, "जब केजरीवाल आए थे तो कहते थे साफ राजनीति करूंगा. भ्रष्टाचार खत्म कर दूंगा. यमुना को साफ करूंगा. प्रदूषण खत्म कर दूंगा. यमुना का पानी पिएंगे. लेकिन आज पूरी दिल्ली जानती है कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने सबसे बड़ा शराब घोटाला किया है. आए थे साफ राजनीति करने, लेकिन भ्रष्टाचार से जुड़ गए. इसलिए मैं आज केजरीवाल से कहता हूं कि आप यमुना का पानी छोड़िए, दिल्ली का पानी पी कर दिखा दीजिए. टीम केजरीवाल का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि इनकी टीम में एक भी अल्पसंख्यक दलित और पिछले वर्ग का नेता नहीं है."
मोहन भागवत कहते हैं कि हिंदुस्तान को आजादी 15 अगस्त 1947 को नहीं मिली है।
— Delhi Congress (@INCDelhi) February 1, 2025
वे कहते हैं कि देश को आजादी नरेंद्र मोदी के आने के बाद मिली है।
मोहन भागवत की ये बात- संविधान पर सीधा हमला है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 दिल्ली#DilliKeDilMaiCongress pic.twitter.com/BwzTogGRXa
केजरीवाल को बताया दलित विरोधी: मंच संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को दलित विरोधी बताया. राहुल गांधी ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दलितों के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार स्कॉलरशिप लेकर आई. स्कॉलरशिप के माध्यम से युवाओं को सिर्फ 25 लाख रुपए दिए गए जबकि प्रचार पर 25 करोड़ रुपए खर्च किए गए.
BJP-RSS के लोग भाई को भाई से, एक धर्म को दूसरे धर्म से और एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाते हैं।
— Delhi Congress (@INCDelhi) February 1, 2025
इनका लक्ष्य आपका पैसा आपसे छीनकर हिंदुस्तान के अरबपतियों को देना है।
नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान के चंद अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है।
मोदी को जब भी मौका… pic.twitter.com/mSJICkBBEM
राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान के 25 सबसे अमीर लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है. वहीं, राहुल मीडिया पर भी हमलावर नजर आए, उन्होंने कहा, "ये मीडिया वाले जनता के मित्र नहीं हैं, क्योंकि यह 24 घंटा टीवी पर अंबानी की शादी और नरेंद्र मोदी का चेहरा दिखाते हैं. मीडिया वाले अडानी-मोदी के औजार हैं और इनका काम आपका ध्यान भटकाने का है. देश में महंगाई, बेरोजगारी है. यहां प्रदूषण है, पीने का साफ पानी नहीं है, लेकिन मीडिया महंगाई, बेरोजगारी समेत जनता के मुद्दे टीवी पर नहीं दिखाती."
आज संसद में जो बजट पेश हुआ, उसका पूरा लक्ष्य...
— Delhi Congress (@INCDelhi) February 1, 2025
हिंदुस्तान का पूरा धन देश के 25 अरबपतियों को देने का है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 दिल्ली#DilliKeDilMaiCongress pic.twitter.com/FcgHFd5rsZ
"आज देश में बीते 50 सालों में सबसे अधिक बेरोजगारी है. कुछ समय पहले मुझे दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर एक युवा मिला, जो कुली का काम कर रहा था. मैंने पूछा कि आप कितना पढ़े हो? उसने बताया कि मैंने सिविल इंजीनियरिंग की है, लेकिन नौकरी नहीं मिली. मेरे सारे सपने खत्म हो गए, इसलिए कुली का काम कर रहा हूं. ये कोई पहला युवा नहीं है. हिंदुस्तान में ऐसे लाखों युवा हैं, जो अच्छी-खासी पढ़ाई कर बेरोजगार घूम रहे हैं. इसका कारण यह है कि मोदी ने देश के चंद अरबपतियों को देश का पूरा धन सौंप दिया."- राहुल गांधी , नेता प्रतिपक्ष लोकसभा
संविधान पर हमला: केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बजट पर राहुल गांधी ने कहा, "बजट का पूरा लक्ष्य देश के 25 लोगों को फायदा पहुंचाने का है. आम जनता को थोड़ा बहुत दे देंगे. थोड़ा बहुत टैक्स माफ कर देंगे. देश का पूरा धन देश के 25 अरबपतियों को देने का है. मोहन भागवत कहते हैं कि हिंदुस्तान को आजादी 15 अगस्त 1947 को नहीं मिली है. देश को आजादी नरेंद्र मोदी के आने के बाद मिली है. मोहन भागवत की ये बात संविधान पर सीधा हमला है."
ये भी पढ़ें: