तिरुवन्नामलाई: तिरुवन्नामलाई क्रिवाला रोड पर एक फार्म हाउस में रहने वाले चेन्नई के एक ही परिवार के चार सदस्यों की आत्महत्या की घटना सामने आयी है. तिरुवन्नामलाई क्रिवाला मार्ग पर कई हॉस्टल, अपार्टमेंट और फार्म हाउस हैं. चेन्नई के व्यासरपाडी के चार लोगों ने 26 तारीख को क्रिवलप रोड पर एक फार्म हाउस ऑनलाइन बुक किया. इसके बाद वे कल दोपहर करीब एक बजे फार्म हाउस पर आये और रुके.
आज सुबह स्टाफ ने उस कमरे का दरवाजा खटखटाया जिसमें वे रह रहे थे क्योंकि वह काफी देर से खुला नहीं था. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने बुकिंग के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. सेल फोन पर भी किसी ने कॉल रिसीव नहीं की. जब कमरे की खिड़की से झांका गया तो पता चला कि चारों लोग बेसुध पड़े हैं. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए तिरुवन्नामलाई जिले के सहायक पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने उक्त कमरे का ताला तोड़ दिया. ईटीवी भारत से बात करने वाले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम उस कमरे में घुस गए जहां चारों रह रहे थे. वहां मौजूद सभी चार लोग मृत पाए गए. पता चला है कि ये रुक्मिणी प्रिया (45), महाकाल व्यास (55), मुकुंद आकाश कुमार (17) और जलंधरी (20) हैं. चारों शिवगंगा जिले के मूल निवासी हैं और चेन्नई में रह रहे हैं. वे चेन्नई से तिरुवन्नामलाई आए हैं.
हमने चार लोगों के शव बरामद किए और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए तिरुवन्नामलाई सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. हमने उस कमरे में एक पत्र और एक वीडियो कैप्चर किया जहां वे रह रहे थे. इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक, चारों ने इस आध्यात्मिक विश्वास के कारण आत्महत्या की कि तिरुवन्नमलाई में मरने से मोक्ष मिलेगा. पुलिस ने कहा कि हम इस घटना की आगे की जांच कर रहे हैं. उनके रिश्तेदारों और दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी.
आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन: यदि व्यक्तिगत कारणों या तनाव के कारण आत्महत्या के विचार आते हैं तो परामर्श के लिए आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन 104 या सेनेका स्वैच्छिक केंद्र हेल्पलाइन पर कॉल करें.
सेनेका आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन; 044 24640050
ईमेल के माध्यम से संवाद करने के लिए; help@snehaindia.org