हैदराबाद: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में पिकलबॉल टूर्नामेंट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें लोगों ने नोटिस किया कि शायद सामंथा किसी को डेट कर रही हैं. दरअसल सामंथा इस टूर्नामेंट में द फैमिली मैन के डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ नजर आईं. इस बात को लेकर अफवाह उड़ रही है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. लोग सवाल करने लगे कि क्या सामंथा रुथ प्रभु और राज एक दूसरे को डेट कर रहे हैं? आइए जानते हैं क्या है माजरा.
सामंथा ने कंफर्म की रिलेशनशिप?
सामंथा रुथ प्रभु ने हाल ही में कई तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की जिनमें वे राज निदिमोरु के साथ नजर आ रही हैं. इनमें एक फोटो में वह राज का हाथ थामे भी नजर आईं, जिससे लोगों को यही लग रहा है कि जरुर उन दोनों के बीच कुछ चल रहा है. उनकी इन तस्वीरों पे कुछ लोग कमेंट्स भी कर रहे हैं, एक ने लिखा, 'मुझे लगता है कि सामंथा इसे ऑफिशियल बना रही हैं'. एक ने लिखा, 'हम आपके लिए खुश हैं'. फिलहाल सामंथा और राज की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. बता दें सामंथा चेन्नई सुपर चैंप्स की मालिक हैं.
सामंथा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'खेल की दुनिया में मेरा पहला कदम - पिकलबॉल, बस मुझे हारना पसंद नहीं है. लेकिन एथलीट्स ने मुझे हमेशा इंस्पायर किया है. इसलिए जब चेन्नई सुपर चैंप्स का मालिक बनने का मौका मिला तो मैंने तुरंत हां कह दी और अब मैं बहुत खुश हूं. मैं इस उतार-चढ़ाव भरे सफर में राज और हिमांक से बेहतर पार्टनर नहीं हो सकते. यह तो बस शुरुआत है'.
कौन हैं राज निदिमोरु
राज निदिमोरु जाने माने डायरेक्टर हैं राज और डीके की मशहूर जोड़ी बेहतरीन सीरीज के लिए जानी जाती है. उन्होंने द फैमिली मैन, सिटाडेल:हनी बनी, गन्स एंड गुलाब जैसी सीरीज निर्देशित की हैं. वहीं सामंथा ने उनके साथ द फैमिली 2 और सिटाडेल: हनी बनी में काम किया है.
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने 2017 में शादी की थी और 2021 में दोनों का तलाक हो गया था. वहीं राज निदिमोरु शादीशुदा हैं.