मुंबई : अभिषेक शर्मा ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इतिहास रच दिया है. भारत के बाएं हाथ के इस तूफानी बल्लेबाज ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टी20 मैच में शतक लगाकर नया कीर्तिमान अपने नाम किया है. इस मैच में अभिषेक शतक लगाकर भारत के लिए सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया है.
अभिषेक बने भारत के दूसरे सबसे तेज टी20 अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरा, जहां अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत करने के लिए आए. उन्होंने शुरुआत से ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 17 बॉल में 3 चौके और 5 छक्कों के साथ अपने 50 रन पूरे किए. इसके साथ ही वो भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए, उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 12 बॉल में अर्धशतक लगाया था.
On The Charge ⚡️⚡️
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
Abhishek Sharma is on the move and brings up his fifty 👌
Live ▶️ https://t.co/B13UlBNLvn#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RFfx4Gae4k
अभिषेक ने सबसे तेज दूसरा टी20 शतक भारत के लिए लगाया
अभिषेक यहीं नहीं रुके और वह भारत के लिए सबसे तेज अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. वह रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले बल्लेबाज है. इसके साथ ही अभिषेक ने संजू सैमसन को भी पीछे छोड़ दिया. अभिषेक ने 37 बॉल में 5 चौके और 10 छक्कों की मदद से 100 रन पूरे किए.
What a knock from #AbhishekSharma! 🙌🏻💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 2, 2025
He’s just hit a brilliant century off just 37 balls.
📺 Start watching FREE on Disney+ Hotstar: https://t.co/ZbmCtFSvrx#INDvENGOnJioStar 👉 5th T20I LIVE NOW on Disney+ Hotstar & Star Sports! | #KhelAasmani pic.twitter.com/a9yhUUW6kC
भारत के लिए सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले बल्लेबाज
टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में महज 35 गेंदों में शतक जड़ा था. इससे बाद संजू सैमसन ने 40 गेंदों में शतक जड़कर भारत के लिए दूसरा सबसे तेज टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा था. अब अभिषेक ने 37 बॉल में शतक लगाकर संजू को पीछे छोड़ यह उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
Second T20I CENTURY for Abhishek Sharma! 💯
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
Wankhede has been entertained and HOW! 🤩#TeamIndia inching closer to 150 🔥
Live ▶️ https://t.co/B13UlBNdFP#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vY4rtG0CXb
अभिषेक ने इस मैच में 135 रनों की पारी खेली. इस दौरान 7 चौके और 13 छक्के लगाए. भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 247 रन बनाए हैं.