Sitamarhi News: परिवर्तनकारी शिक्षक संघ ने नई शिक्षक नियमावली के खिलाफ किया प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी - परिवर्तन प्रारंभिक शिक्षक संघ
🎬 Watch Now: Feature Video
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में परिवर्तन प्रारंभिक शिक्षक संघ (Parivartankari teachers union Protest) के द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय के डायट भवन के समीप शिक्षकों ने सरकार के नए नियमावली के विरोध में जमका प्रदर्शन किया. शिक्षकों का आरोप है कि सरकार ने जो नई शिक्षक नियमावली बनाई है. वह शिक्षकों के विरोध में है. शिक्षक संघ की ओर से सरकार को इसे हटाने के लिए चेतावनी भी दी गयी है.
राज्य सरकार को होश में आने की दी चेतावनी: शिक्षकों ने राज्य सरकार को होश में आने की चेतावनी देते हुए कहा कि चुनाव से पहले तो सरकार शिक्षकों को लेकर कई वादे करती है. सरकार ने पिछले चुनाव में वादा किया था कि आरजेडी की सरकार बनने पर समान काम के बदले समान वेतन देंगे और राज्य कर्मी का दर्जा देंगे.
नई नियमावली में सुधार की मांग: शिक्षकों ने कहा कि राज्य सरकार के वादे के बावजूद सरकार ने जो नई नियमावली लाई है, वह शिक्षकों के विरुद्ध है. इसी को लेकर हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. मौके पर जिला परिवर्तन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राम कलेवर ने कहा कि जब तक राज्य सरकार 2006 से कार्यरत शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन नहीं देती है और नई नियमावली में सुधार नहीं करती है, तब तक उनका विरोध इसी तरह जारी रहेगा.
"सरकार जो नई शिक्षक नियमावली 2023 लाई है. उसमें हम नियोजित शिक्षकों के लिए कुछ नया नहीं कर पायी है. जिसका हमलोग विरोध कर रहे हैं. सरकार हमलोगों के साथ धोखा की है. पहले कहा गया था कि सरकार बनेगी तो 2006 से लेकर अभी तक के नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन दिया जाएगा और राज्य कर्मी का दर्जा भी मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. जिसका हमलोग विरोध करते हैं."- राम कलेवर, जिला अध्यक्ष, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ, सीतामढ़ी