Minister Sanjay Jha : 'तीन राज्यों में NDA होगी पराजित, INDIA गठबंधन को बिहार मिलेगी 40 सीट'
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 8, 2023, 10:40 PM IST
|Updated : Oct 9, 2023, 9:03 AM IST
दरभंगा : बिहार सरकार के जल संसाधन सह सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय झा बहुउद्देशीय भवन में नोनिया, बिन्द, बेलदार महासंघ, दरभंगा की ओर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. वहां उन्होंने सभा के संबोधित करते हुए कहा कि नोनिया, बिन्द, बेलदार समाज के लोगों के विकास के लिए नीतीश सरकार संकल्पित हैं. वहीं उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार ने 9 सालों में दरभंगा को क्या दिया. मिथिला का मुख्य केंद्र दरभंगा है. फिर भी बिहार के इस जगह के लिए भाजपा ने राजनीति के अलावा और कुछ नहीं किया. तीन राज्यों में चुनाव होने वाला है. तीनों राज्यों में NDA गठबंधन बुरी तरह पराजित होगी. फिर लोकसभा का चुनाव आने वाला है. जनता का मूड देख रहे हैं किसके साथ है. हमारा गठबंधन 40 के 40 सीट बिहार में हम जीतेगी. संजय झा ने कहा कि दूसरे जगह पर वंदे भारत ट्रेन दिया जा रहा है और दरभंगा को गरीब रथ भी नहीं मिला है. यदि मिला भी तो एम्स, जिसको केंद्र सरकार के बड़े बड़े नेता सिर्फ राजनीति करने आते हैं. उन्होंने कहा कि मिथिला की जनता NDA गठबंधन की राजनीति समझ चुकी है. यहां की जनता अब उनके झांसे में नहीं आने वाली है. बिहार सरकार के जल संसाधन सह सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने कहा कि इंडिया गठबंधन जो बना है वो विकसित स्वरूप में आ रहा है. इस मौके पर बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष डॉ भारती मेहता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें : Darbhanga AIIMS : जेपी नड्डा के बयान पर संजय झा का पलटवार, 'केंद्र की तरह बिहार सरकार ने भी रखा है मिट्टी भराई का पैसा'
ये भी पढ़ें : Sanjay Jha On Darbhanga AIIMS: 'नीतीश तो दरभंगा में शुरू से ही AIIMS चाहते हैं..' बोले संजय झा- NOC का है इंतजार