नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की नजर पिच पर रहने वाली हैं.
क्रिकेट फैंस भी यह जानने को उत्सुक हैं कि MCG की पिच कैसी होने वाली है. इस पिच पर बल्लेबाज का बोलबाला होगा या फिर तेज गेंदबाज यहां पर तबाही मचाते हुए दिखाई देंगे. इसके साथ ही स्पिनर्स को इस पिच पर कितनी मदद मिलने वाली है. यह सबसे बड़ा सवाल होगा. तो आज हम आपको मेलबर्न की पिच के बारे में बताने वाले हैं.
कैसी होगी मेलबर्न की पिच
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के पिच क्यूरेटर मैट पेज ने पिच कैसी होगी इसको लेकर बड़ा राज खोला है. मैट ने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि, '7 साल पहले ये पिच काफी फ्लैट थी, जिससे बल्लेबाजों को मदद मिलती थी. इसके बाद हम सबने बैठकर फैसला लिया कि टेस्ट मैच को इस ग्राउंड पर थोड़ा और रोचक और मजेदार बनाया जाए. इसके लिए हमने पिच पर ज्यादा घास छोड़ना शुरू कर दिया. अब यहां पर गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. लेकिन बॉल पुरानी होने के बाद बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद करती है'.
The man of the hour 🫡
— Melbourne Cricket Ground (@MCG) December 23, 2024
Executive Manager of Turf, Matt Page provides a pitch report ahead of the Boxing Day Test. pic.twitter.com/KRNJlFKxh3
बल्लेबाज या गेंदबाज किसको मदद करेगी पिच
पिच क्यूरेटर मैट पेज के अनुसार बॉक्सिंग डे टेस्ट में बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक जंग देखने के लिए मिलने वाली है. नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज घातक साबित हो सकते हैं तो वहीं पुरानी गेंद होने के बाद बल्लेबाजों का दबदबा देखने के लिए मिलेगा. ऐसे में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के पास मौका होगा कि वो एमसीजी में रनों का अंबार लगाते हुए नजर आएं, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर गेंद के साथ कंगारुओं के होश उड़ाने का मौका होगा.