ETV Bharat / sports

कैसी होगी बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज किसे करेगी मदद? - IND VS AUS 4TH TEST PITCH REPORT

बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला है. उससे पहले हम आपको पिच के मिजाज के बारे में बताएंगे.

Pitch Report of MCG
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की नजर पिच पर रहने वाली हैं.

क्रिकेट फैंस भी यह जानने को उत्सुक हैं कि MCG की पिच कैसी होने वाली है. इस पिच पर बल्लेबाज का बोलबाला होगा या फिर तेज गेंदबाज यहां पर तबाही मचाते हुए दिखाई देंगे. इसके साथ ही स्पिनर्स को इस पिच पर कितनी मदद मिलने वाली है. यह सबसे बड़ा सवाल होगा. तो आज हम आपको मेलबर्न की पिच के बारे में बताने वाले हैं.

कैसी होगी मेलबर्न की पिच
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के पिच क्यूरेटर मैट पेज ने पिच कैसी होगी इसको लेकर बड़ा राज खोला है. मैट ने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि, '7 साल पहले ये पिच काफी फ्लैट थी, जिससे बल्लेबाजों को मदद मिलती थी. इसके बाद हम सबने बैठकर फैसला लिया कि टेस्ट मैच को इस ग्राउंड पर थोड़ा और रोचक और मजेदार बनाया जाए. इसके लिए हमने पिच पर ज्यादा घास छोड़ना शुरू कर दिया. अब यहां पर गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. लेकिन बॉल पुरानी होने के बाद बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद करती है'.

बल्लेबाज या गेंदबाज किसको मदद करेगी पिच
पिच क्यूरेटर मैट पेज के अनुसार बॉक्सिंग डे टेस्ट में बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक जंग देखने के लिए मिलने वाली है. नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज घातक साबित हो सकते हैं तो वहीं पुरानी गेंद होने के बाद बल्लेबाजों का दबदबा देखने के लिए मिलेगा. ऐसे में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के पास मौका होगा कि वो एमसीजी में रनों का अंबार लगाते हुए नजर आएं, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर गेंद के साथ कंगारुओं के होश उड़ाने का मौका होगा.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत इस देश में खेलेगा अपने मैच, PCB ने न्यूट्रल वैन्यू के बारे में ICC को बताया

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की नजर पिच पर रहने वाली हैं.

क्रिकेट फैंस भी यह जानने को उत्सुक हैं कि MCG की पिच कैसी होने वाली है. इस पिच पर बल्लेबाज का बोलबाला होगा या फिर तेज गेंदबाज यहां पर तबाही मचाते हुए दिखाई देंगे. इसके साथ ही स्पिनर्स को इस पिच पर कितनी मदद मिलने वाली है. यह सबसे बड़ा सवाल होगा. तो आज हम आपको मेलबर्न की पिच के बारे में बताने वाले हैं.

कैसी होगी मेलबर्न की पिच
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के पिच क्यूरेटर मैट पेज ने पिच कैसी होगी इसको लेकर बड़ा राज खोला है. मैट ने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि, '7 साल पहले ये पिच काफी फ्लैट थी, जिससे बल्लेबाजों को मदद मिलती थी. इसके बाद हम सबने बैठकर फैसला लिया कि टेस्ट मैच को इस ग्राउंड पर थोड़ा और रोचक और मजेदार बनाया जाए. इसके लिए हमने पिच पर ज्यादा घास छोड़ना शुरू कर दिया. अब यहां पर गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. लेकिन बॉल पुरानी होने के बाद बल्लेबाजों को काफी ज्यादा मदद करती है'.

बल्लेबाज या गेंदबाज किसको मदद करेगी पिच
पिच क्यूरेटर मैट पेज के अनुसार बॉक्सिंग डे टेस्ट में बल्ले और गेंद के बीच रोमांचक जंग देखने के लिए मिलने वाली है. नई गेंद के साथ तेज गेंदबाज घातक साबित हो सकते हैं तो वहीं पुरानी गेंद होने के बाद बल्लेबाजों का दबदबा देखने के लिए मिलेगा. ऐसे में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के पास मौका होगा कि वो एमसीजी में रनों का अंबार लगाते हुए नजर आएं, जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर गेंद के साथ कंगारुओं के होश उड़ाने का मौका होगा.

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत इस देश में खेलेगा अपने मैच, PCB ने न्यूट्रल वैन्यू के बारे में ICC को बताया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.