हैदराबाद: 'पुष्पा 2- द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार 13 दिन पूरे कर लिए हैं. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान रचने जा रही है. पुष्पा 2 ने 12 दिनों में 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है और अब पुष्पा 2 आज 18 दिसंबर को अपनी रिलीज का दूसरा हफ्ता पूरा करनने जा रही है. पुष्पा 2 की 12वें दिन की कमाई में 63 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई थी और अब 13वें दिन फिर पुष्पा 2 की कमाई में गिरावट देखी गई है. फिर भी पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में कमाई कर रही है.
पुष्पा 2 की 13वें दिन की कमाई
सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 ने 13वें दिन 24.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. वहीं, फिल्म ने 12वें दिन 26.95 करोड़ रुपये कमाए थे. ऐसे में मंगलवार को पुष्पा 2 की कमाई में 10.02 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. पुष्पा 2 ने 13वें दिन सबसे ज्यादा हिंदी में 18.5 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, तेलुगू में 4.35 करोड़ रु, तमिल में 1.1 करोड़ रु, कर्नाटक में 15 लाख रु, केरल में भी 15 लाख रुपये की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म पुष्पा 2 का भारत में कुल कलेक्शन 953.3 करोड़ रुपये हो गया है.
पुष्पा 2 की वर्ल्डवाइड कमाई
बता दें, पुष्पा ने अभी ऑफिशियल 1409 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है और अब 13 दिनों की कुल कमाई 1450 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है. बता दें, पुष्पा 2 इस वीकेंड बाहुबली 2 के लाइफटाइम कलेक्शन (1800 करोड़ रुपये से ज्यादा) को तोड़ सकती है. बता दें, पुष्पा 2 देश की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और अब बस आमिर खान की दंगल और प्रभास की बाहुबली 2 का रिकॉर्ट टूटना बाकी है.
ये भी पढे़ं : |