नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 जहां टी20 फॉर्मेट यादगार रहा तो वहीं वनडे फॉर्मेट भूलने के लायक रहा. क्योंकि भारतीय टीम इस साल एक भी वनडे मैच नहीं जीत सकी लेकिन टी20 विश्व कप जीतने में कामयाब रही. इस जीत के साथ भारत ने लंबे समय से चला आ रहा आईसीसी ट्रॉफी का सूखा भी समाप्त हो गया.
वनडे फॉर्मेट भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं साबित हुआ
वहीं दूसरी ओर साल 2024 में वनडे फॉर्मेट भारतीय टीम के लिए अच्छा नहीं साबित हुआ. भारत ने इस साल मात्र तीन वनडे मैच श्रीलंका के खिलाफ खेले लेकिन वो एक मे भी जीत दर्ज नहीं कर सकी. यानी एक पूरे साल भारतीय क्रिकेट टीम एक भी वनडे मैच नहीं जीत सकी. साल 2024 में टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट पर फोकस रहा और वनडे मैचों की संख्या काफी कम रही.
साल 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम ने केवल तीन मैच खेले. जिसमें से उसे दो मैचों में हार और एक मैच बेनतीजा रहा था. वहीं इस साल श्रीलंका ने जहां 18 वनडे मैच खेले तो भारत और न्यूजीलैंड जैसी टीमें 3-3 वनडे मैचों तक ही सीमित रही. यहां तक कि अफगानिस्तान की टीम ने भी 12 वनडे मैच खेले और छह में जीत दर्ज की.
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦 🏆#TeamIndia 🇮🇳 HAVE DONE IT! 🔝👏
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
ICC Men's T20 World Cup 2024 Champions 😍#T20WorldCup | #SAvIND pic.twitter.com/WfLkzqvs6o
साल 2024 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाला भारतीय
जब बात साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात आती है तो रोहित शर्मा ने 3 मैचों में 52.33 की औसत के साथ 157 रन बनाए. इसमें उनका स्ट्राइक तूफानी 141.44 रहा. मजेदार बात यह है कि साल 2024 में विराट कोहली (58) से ज्यादा रन अक्षर पटेल (79) ने बनाए. वहीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो वाशिंगटन सुंदर ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को 4-4 विकेट मिले. मोहम्मद सिराज और रियान पराग को 3-3 विकेट मिले.
साल 2024 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाला बल्लेबाज
साल 2024 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले ओवरऑल बल्लेबाजों में श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 17 मैचों में 53 की औसत के साथ 742 रन बनाए. जबकि श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 10 वनडे मैचों में 26 विकेट लेकर टॉप किया.
बता दें कि अगला वनडे विश्व कप साल 2027 में दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में खेला जाएगा और उसी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम की साल दर साल वनडे क्रिकेट खेलने की संख्या में भी बढ़ोतरी होती जाएगी.