नई दिल्ली: पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका पर 36 रनों से जीत दर्ज कर 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया. जोहान्सबर्ग में खेले गए इस मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसको देखकर फैंस भी हैरान रह गए.
जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में जब पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच खेला जा रहा था. तब एक एक महिला ने स्टेडियम में बच्चे को जन्म दिया. तो वहीं दूसरी ओर एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में प्रपोज किया है. इन दोनों घटनाओं को लेकर फैंस भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Birth 🤝 engagement. 👶💍
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 22, 2024
- The Wanderers Stadium witnesses the birth of a baby boy and an engagement during the Pink ODI between South Africa and Pakistan. 😄 pic.twitter.com/7lIbjzAfq9
एक तरफ हुआ बच्चे का जन्म तो दूसरी तरफ गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज
स्टेडियम में जब एक युवती ने अपने बच्चे को जन्म दिया तो स्क्रीन पर मैसेज आया श्री और श्रीमती राबेंग को उनके बेटे के जन्म की बहुत-बहुत बधाई. इसके बाद वहां मौजूद दर्शक भी इस कपल को बधाई देने लगे और चिल्लाकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आए. इसके अलावा वहां मौजूद कुछ दर्शक
Pink Day ODI’s are for proposals💍
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 22, 2024
Congratulations to the amazing couple on your engagement, may your marriage last a lifetime and more!✨🩷#WozaNawe #BePartOfIt #PinkDay #SAvPAK pic.twitter.com/V8wZtdIkn1
इस मैच के दौरान एक युवक ने स्टेडियम में सबके सामने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया. उसने अपने घुटनों पर बैठकर गर्लफ्रेंड को अंगूठी पहनाई और उसे शादी के लिए प्रपोज किया. इस दौरान मैदान पर मौजूद सभी दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं और कपल को बधाई दीं. ऐसे में ये मैच दो परिवारों के लिए यादगार बन गया.
🟢🩷Match Result
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 22, 2024
🇵🇰Pakistan win the 3rd and final ODI by 36 runs (DLS Method).
They take the ODI Series 3-0🏆#WozaNawe #BePartOfIt #PinkDay #SAvPAK pic.twitter.com/bwI2BRLGDN
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज करते हुए 47 ओवर में 308 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 42 ओवर 271 रन बनाए. मोहम्मद रिजवान की टीम ने इसी के साथ ये मैच 36 रनों से अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर में तीन मैचों की सीरीज में हराकर क्लीन स्वीप कर लिया.
ये खबर भी पढ़ें : भारतीय गेंदबाजी पर उठे गंभीर सवाल, ये 3 खिलाड़ी बने टीम की कमजोर कड़ी |