हैदराबाद : सांप की बात आते ही सबसे पहले ख्याल कोबरा ही आता है. कोबरा इतना खतरनाक होता है कि अपने जहर से हाथी को भी मौत दे सकता है. सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो देखा जा रहा है जिसमें चार कोबरा सांप एक-दूसरे से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसको देखकर हैरान हैं.
वहीं यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि चार कोबरा सांप नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं ये चारों जो ग्रुप में बंटकर लड़ाई करते नजर आ रहे हैं. यह नजारा जितना खतरनाक है उतना ही रोमांचक करने वाला भी है.
हालांकि इन कोबरा में कौन-कौन शक्तिशाली है, कुछ कहा नहीं जा सकता है. बताया जाता है कि कोबरा सांप आमतौर पर अपने क्षेत्र की रक्षा करने या साथी के लिए लड़ाई करते हैं. हालांकि इस लड़ाई को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि यह उनकी स्वाभाविक प्रवृत्ति का हिस्सा है. कोबरा सांपों की यह अद्भुत लड़ाई प्रकृति के उस पक्ष को दिखाती है, जिसे हम अमूमन देख नहीं पाते.
सोशल मीडिया इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इसे जमकर शेयर करना शुरू कर दिया. वहीं कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दीं हैं. कई लोगों ने इसे खतरनाक और डरावना बताया, वहीं कुछ ने इसे प्रकृति का अद्भुत दृश्य कहा. क्या कहते हैं जानकार इस प्रकार के वीडियो न हमें प्रकृति के कई पहलुओं को दिखाते हैं, इससे पता चलता है कि जीव-जंतुओं के जीवन में भी संघर्ष और स्पर्धा होती है.
दूसरी तरफ जानकारों का कहना है कि ऐसे खतरनाक जानवरों के पास जाने से बचना चाहिए और उन्हें उनके प्राकृतिक वातावरण में ही रहने देना चाहिए. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sarpmitra_neerajprajapat नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 5 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें- अंधेरी रात में दिखा जख्मी Rock Python, वन विभाग ने ऐसे किया अजगर का रेस्क्यू