ETV Bharat / state

एलजी और सीएम के दौरे के बाद आज मेयर ने रंगपुरी पहाड़ी के विकास कर्यों का लिया जायजा - MCD MAYOR MAHESH KHICHI

-दिल्ली के मेयर ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा -LG ने कई मूलभूत सुविधाओं की कमी को किया था उजागर

दिल्ली के मेयर ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा
दिल्ली के मेयर ने रंगपुरी पहाड़ी का किया दौरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्लीः दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी इलाके में हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री आतिशी के दौरे के बाद विकास कार्यों में तेजी आई है. 21 दिसंबर को एलजी विनय कुमार सक्सेना ने इस इलाके का दौरा किया था, जहां उन्होंने कई मूलभूत सुविधाओं की कमी देखी और फोटो शेयर कर मुख्यमंत्री आतिशी से इस क्षेत्र की समस्याओं को देखने का आग्रह किया. इसके बाद, 22 दिसंबर को CM आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का दौरा किया और मौके पर समस्याओं का निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री आतिशी ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की बात कही थी, जिसके परिणामस्वरूप अब इस इलाके में साफ-सफाई और नाले की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है. नालियों की सफाई और मरम्मत के लिए मजदूर काम कर रहे हैं. टूटी हुई सड़कों और नालों के निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिली है.

विकास कार्यों को प्राथमिकता: सोमवार को दिल्ली के मेयर महेश खींची ने भी DC के साथ रंगपुरी पहाड़ी का दौरा किया. मेयर ने सफाई व्यवस्थाओं, टूटी नालियों और पानी की समस्या का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. मेयर महेश खींची ने कहा कि यह कार्य तेजी से किया जा रहा है और आगे भी विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी.

दिल्ली में तेजी से हो रहा है विकास: रंगपुरी पहाड़ी क्षेत्र में नालियों की समस्या काफी गहरी थी, लेकिन अब इस पर कार्य किया जा रहा है. हालांकि सबसे बड़ा सवाल उठता है कि अगर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना रंगपुरी पहाड़ी इलाके का दौरा ना करते और सोशल मीडिया पर उसके फोटो ना डालते तो क्या यहां का विकास कार्य इसी तेजी से होता, जिस तेजी से अब हो रहा है. बरहाल जिस नाले की वीडियो और फोटो उपराज्यपाल ने अपलोड की थी वहां पर अब तेजी से कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्लीः दिल्ली के रंगपुरी पहाड़ी इलाके में हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री आतिशी के दौरे के बाद विकास कार्यों में तेजी आई है. 21 दिसंबर को एलजी विनय कुमार सक्सेना ने इस इलाके का दौरा किया था, जहां उन्होंने कई मूलभूत सुविधाओं की कमी देखी और फोटो शेयर कर मुख्यमंत्री आतिशी से इस क्षेत्र की समस्याओं को देखने का आग्रह किया. इसके बाद, 22 दिसंबर को CM आतिशी ने रंगपुरी पहाड़ी का दौरा किया और मौके पर समस्याओं का निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री आतिशी ने इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की बात कही थी, जिसके परिणामस्वरूप अब इस इलाके में साफ-सफाई और नाले की मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है. नालियों की सफाई और मरम्मत के लिए मजदूर काम कर रहे हैं. टूटी हुई सड़कों और नालों के निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिली है.

विकास कार्यों को प्राथमिकता: सोमवार को दिल्ली के मेयर महेश खींची ने भी DC के साथ रंगपुरी पहाड़ी का दौरा किया. मेयर ने सफाई व्यवस्थाओं, टूटी नालियों और पानी की समस्या का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. मेयर महेश खींची ने कहा कि यह कार्य तेजी से किया जा रहा है और आगे भी विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी.

दिल्ली में तेजी से हो रहा है विकास: रंगपुरी पहाड़ी क्षेत्र में नालियों की समस्या काफी गहरी थी, लेकिन अब इस पर कार्य किया जा रहा है. हालांकि सबसे बड़ा सवाल उठता है कि अगर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना रंगपुरी पहाड़ी इलाके का दौरा ना करते और सोशल मीडिया पर उसके फोटो ना डालते तो क्या यहां का विकास कार्य इसी तेजी से होता, जिस तेजी से अब हो रहा है. बरहाल जिस नाले की वीडियो और फोटो उपराज्यपाल ने अपलोड की थी वहां पर अब तेजी से कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.