हैदराबाद: ओटीटी की पॉपुलर सीरीज 'पाताल लोक' के दूसरे पार्ट 'पाताल लोक-2' की रिलीज डेट सामने आ गई है. 'पाताल लोक' के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए किसी गुडन्यूज से कम नहीं है. 'पाताल लोक 2' में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह और गुल पनाग सीरीज 'पाताल लोक 2' में भी नजर आने वाले हैं. वहीं, 'पाताल लोक 2' में नए चेहरों में तिलोत्तमा शोम, नागेश कुकुनूर और जाहनू बरुआ नजर आएंगे. आइए जानते हैं कब और कहां स्ट्रीम होने जा रही है यह क्राइम ड्रामा सीरीज.
कब और कहां देखें 'पाताल लोक 2'?
पाताल लोक को दर्शकों ने खूब सराहा था. पाताल लोक के क्लाईमैक्स ने लोगों की दिल की धड़कनों का बढ़ा दिया था. प्राइम वीडियो ने सीरीज 'पाताल लोक 2' को तैयार किया है और यह 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने जा रही है. 'पाताल लोक 2' के ट्रेलर रिलीज से पहले इसकी स्ट्रीम होने की तारीख आ चुकी है और अब दर्शक इसके ट्रेलर की मांग कर रहे हैं. आठ एपिसोड की इस सीरीज को सुदीप शर्मा, क्लीन स्लेट फिल्म्ज ने योनिया फिल्म्स एलएलपी के साथ प्रोड्यूस किया है. वहीं, पाताल लोक 2 की रिलीज डेट के साथ मेकर्स ने इसका पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें जयदीप अहलावत नजर आ रहे हैं.
चार साल बाद आ रहा सीजन 2
बता दें, पूरे चार साल बाद पाताल लोक का दूसरा सीजन आ रहा है. पहले सीजन में 9 एपिसोड थे, जिसमें अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय ने बनाया था. यह सीरीज भारतीय पत्रकार की बुक 'द स्टोरी ऑफ माई एसासिनेशन्स' पर बेस्ड है.