Bageshwar Baba: हिंदू धर्म हमें किसी भी अन्य धर्म से नफरत करना नहीं सिखाता- विजय चौधरी - स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बागेश्वर धाम के स्वामी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Swami Dhirendra Krishna Shastri) ने नौबतपुर में कथा के दौरान कहा कि अगर बिहार के 5 करोड़ हिंदू परिवार अपने घरों पर भगवा झंडा फहरा दें तो बिहार से ही हिंदू राष्ट्र की शुरुआत हो जाएगी. बाबा के इस बयान पर जदयू नेता और बिहार सरकार में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि, इस तरह के बयानबाजी से विशेषकर महात्मा गांधी और भीमराव अंबेडकर की नीतियों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है और उसका उन्मूलन करना चाह रही है. विजय चौधरी ने कहा कि कोई धर्म नहीं कहता है कि किसी दूसरे धर्म से दूरी बनाकर रखा जाए. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म तो कहता है कि पूजा-पाठ जितनी शालीनता से की जाए, उसका फल उतना अच्छा मिलता है. ललन सिंह के मटन चावल के भोज में शराब बांटे जाने की बात बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कही थी. इस पर जदयू नेता ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून बनाने में बीजेपी भी शामिल रही हैं. जब वो लोग साथ में थे और आज अलग हैं तब भी सरकार ने साफ तौर पर विज्ञापन निकाल रखा है कि जो लोग शराब पी रहे हैं, बेच रहे हैं या रखा हुआ है इसकी सूचना प्रशासन को देंगे तो सरकार वहां करवाई करेगी और साथ ही सूचना देने वालों को प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा.