Nalanda Violence : बोले मंत्री श्रवण कुमार- 'मास्टरमाइंड की तलाश कर रही पुलिस, बख्शा नहीं जाएगा' - ईटीवी भारत बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
नालंदा : बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे नालंदा. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार शरीफ और सासाराम हिंसा में रामनवमी जुलूस में हुए हिंसक झड़प पर कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है. जितनी निंदा की जाए कम होगा. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की नफरत खत्म कर आपसी मिल्लत और भाईचारा बनाए रखें. इस हिंसक झड़प में जो भी दोषी होंगे उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उस पर सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी, ताकि आगे इस तरह की घटना की पूर्णवृति न हो. जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद होकर से बारीकी से तफ्तीश कर रही है. पुलिस घटना के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी है. गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा कि उनकी मर्जी वो कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन नीतीश कुमार की सरकार में सांप्रदायिक सौहार्द को किसी भी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. जो इस तरह की कोशिश करेंगे उन्हें सरकार और प्रशासन किसी भी कीमत पर बख्शने नहीं जा रही है. ये सूफी संतों की नगरी है, जिसे कुछ लोग छीन्न भिन्न करने में लगे हैं. जिन्हें यहां का प्रशासन कामयाब नहीं होने देगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं.