Gopalganj News : कर्पूरी चर्चा में बोले JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा- 'संवैधानिक ढांचे को नष्ट कर रही BJP'
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज : जिले के कुचायकोट प्रखंड के लाछपुर गांव में जदयू कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने कर्पूरी चर्चा आयोजित किया. इस दौरान भारी संख्या में महिला पुरुष मौजूद थे. वहीं, कर्पूरी चर्चा में शामिल होने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी शिरकत किया. जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका फुल माला पहना कर स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों को संबोधित करते हुए कर्पूरी जी के कृतित्व और व्यक्तित्व की चर्चा की. साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों का गुणगान किया. दरअसल, सभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कर्पूरी चर्चा का मुख्य उद्देश्य जननायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धांतों और विचारों पर जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के 18 साल के विकास कार्यो को जनजन तक पहुंचने का काम कर्पूरी चर्चा के माध्यम से लोगों तक पहुंचना है. साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा के शासन से देश लहूलुहान है. संविधान के ढांचे को भाजपा नष्ट कर रही है. यह सब बातें कर्पूरी चर्चा के माध्यम से लोगों को बताने का काम किया जा रहा है. पिछले 6 माह पहले कर्पूरी चर्चा की शुरुआत हुई और लगातार यह दूसरा चरण है, जो अनवरत चलता रहेगा. इस कार्यक्रम को सभी जिला में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों-हाथ लिया है. सभी जगह सफलता मिल रही है. कार्यक्रम का मुख्य समापन 24 जनवरी 2024 को कर्पूरी जयंती के अवसर उनके जयंती समारोह में समापन होगा. इस दौरान कुचायकोट विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, संसद डॉ आलोक कुमार सुमन, जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे.