Jagrata In Hariharnath: मां के जगराते में भवानी पांडे और शांति ओझा ने बिखेरा सुरों का जादू, बाबा हरिहरनाथ प्रांगण में मां शक्ति की उपासना - सोनपुर न्यूज

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 24, 2023, 10:01 AM IST

वैशाली: बिहार के सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ जहां हरि अर्थात विष्णु और हर अर्थात शिव का एक ही साथ एक शीला में वास है. विष्णु और शिव के इस बाबा हरिहरनाथ प्रांगण में मां शक्ति की उपासना के उपलक्ष में रंगारंग जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिहार की जानी-मानी प्रख्यात महिला चिकित्सक डॉक्टर शांति राय रही. वहीं कार्यक्रम में अपने शूरों का जादू बिखर मशहूर सिंगर भवानी पांडे और शांति ओझा ने सभी का दिल जीत लिया. साथ ही स्थानीय कलाकारों ने भी धार्मिक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. मौके पर कार्यक्रम से अभिभूत होकर अपने भाषण में शांति राय ने सोनपुर के लोगों से वादा किया कि उन्होंने पटना में बहुत बड़ा अस्पताल बनवाया है और जो भी स्वास्थ्य लाभ के लिए वहां आएंगे उनकी वह मुफ्त सेवा करेंगी. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत डॉ शांति राय, विजय सिंह, निर्भय कुमार, राकेश कुमार व सोनू सिंह आदि ने दीप प्रज्वलिय कर किया. वहीं गणेश वंदना से भक्ति मय गीतों की श्रृंखला भवानी पांडे ने शुरू की. जिसका भरपूर साथ दिया शांति ओझा ने जबकि मंच का संचालन फेमस एंकर गौरव कुमार ने किया. चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है गाने के बोल के साथ भवानी पांडे दर्शक दीर्घा में पहुंच गए और उन्होंने अपने साथ-साथ दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया. 

पढ़ें-विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला पर 3 साल से आयोजन पर 'ग्रहण'! लोगों ने जतायी नाराजगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.