बिहार में और कितने हैं करोड़पति अफसर, जहां होती है छापेमारी वहीं मिलते हैं धनकुबेर 'सरकारी बाबू' - etv bharat
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के पास अकूत संपत्ति की कहानी (Corruption Cases in Bihar) नई नहीं है. बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई (Action on corrupt officials in Bihar) लगातार जारी है. अधिकारियों के पास बोरे और बैग भर भरकर नोटों की गड्डियां मिल रही हैं. वहीं अवैध चल-अचल संपत्ति का खुलासा हो रहा है. जो कहीं ना कहीं विपक्ष के बिहार में समानांतर अर्थव्यवस्था के आरोपों को सही भी ठहराता है. पढ़ें ये रिपोर्ट.