प्रवासियों का दर्द: 'घर तो लौट आए लेकिन बिन रोजगार कैसे चुकाएं कर्ज?' - lockdown effect
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस और लॉकडाउन ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. आम से लेकर खास सभी परेशान हैं. संक्रमण के कारण एक तरफ जान का भय है और दूसरी तरफ पेट पालने की समस्या आन खड़ी है. सबसे ज्यादा दिक्कत प्रवासी मजदूरों को झेलनी पड़ी है. कोरोनाकाल में वे जैसे-तैसे घर तो लौट आए लेकिन अब रोजगार के अभाव में उनके और उनके परिजनों के सामने कर्ज लौटाने की मुसीबत आ गई है. जिले के दर्जनों प्रवासी श्रमिक अब ब्याज और सूदखोरी के चक्की में पीस रहे हैं.