VIDEO : बुजुर्ग को कोबरा से खेलते देखिए, कहते हैं- 'सांप मेरी बात मानता है, मैं उसे KISS भी करता हूं' - सांप
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक ऐसे बुजुर्ग हैं जिन्हें सांपों से खेलना (Elderly Playing With Snake) बेहद पसंद है. विषैली सांपों को देखकर लोगों की जान अटक जाती है लेकिन ये बुजुर्ग सांपों को हाथ में लेकर करतब दिखाते हैं. बुजुर्ग बताते हैं कि उन्हें सांपों से बेहद लगाव है, वे सूंघकर ही पता लगा लेते हैं कि सांप कहां छिपा हुआ है. जब वह कोबरा को हाथों में लेकर खेलते दिखे तो काफी संख्या में वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी. कभी वह कोबरा को गले से लगाते तो कभी जमीन पर रखकर उसे फन फैलाने को कहते दिखे.