Patna Opposition Meeting: विपक्षी एकता के बदले विकास के बारे में सोचते तो बिहार का भला होता... चिराग पासवान - ईटीवी भारत न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना में विपक्षी एकता की बैठक संपन्न हो गई. जिसमें केंद्र की सरकार को हटाने को लेकर रणनीति तैयार की गई. इसको लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कई मुद्दों को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने विपक्षी बैठक को लेकर सीएम नीतीश को आड़े हाथों लिया.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में इतने दिनों तक शासन करने के बावजूद बिहार की सूरत नहीं बदली और हालात बद से बदतर है. बिहार में ना इंफ्रास्ट्रक्चर, ना अपराध नियंत्रण पर कोई कानून बनी. बिहार की जितनी भी योजना है. वह भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के बदौलत चलती है. बिहार में कभी पुल गिर जाता है तो कभी बांध को चूहे कुतर देता है. क्या यही सुशासन का राज्य है. नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश जो किए हैं. इसमें वह नाकाम है. वे इस बैठक से अच्छा होती कि वह बिहार के विकास के बारे में सोचते तो बैठक निश्चित तौर पर बिहार के लिए भला होता.