ETV Bharat / state

रात में एक तरफ चल रहा था चेकिंग अभियान, दूसरी तरफ शख्स के सीने में उतार दी गोली - MURDER IN CHAPRA

छपरा में शुक्रवार रात को उस वक्त एक शख्स की हत्या कर दी गई, जब शहर में पुलिस का जांच अभियान चल रहा था.

Murder In Chapra
छपरा में गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2025, 8:52 AM IST

छपरा: बिहार के छपरा में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर पुलिस पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं, क्योंकि देर रात पुलिस की ओर से शहर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान नगर थाना अंतर्गत दहियांवा मोहल्ला में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

शाम को घर से निकला था युवक: मृत व्यक्ति की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत मौना मोहन नगर निवासी गोपाल प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र श्रीकांत पटेल के रूप में की गई है. मृतक के भाई शशिकांत पटेल ने बताया कि उसका भाई शाम को घर से निकला था. उसे यह जानकारी नहीं थी कि वह कहां और किसके साथ गया था. उन्हें उसके भाई के फोन से ही दूसरे व्यक्ति ने सूचना दी कि वह घायल है और अस्पताल पहुंचाया गया है.

"शाम को श्रीकांत घर से निकला था. मुझे नहीं पता कि वह कहां गया है. रात को उसी के मोबाइल से फोन आया कि वह घायल है. जब मैं अस्पताल पहुंचा तो देखा कि भाई की मृत्यु हो चुकी है."- शशिकांत पटेल, मृतक श्रीकांत पटेल के भाई

हिरासत में तीन युवक: श्रीकांत पटेल को सीने में गोली मारी गई है. पुलिस के मुताबिक गंभीर स्थिति में तीन युवक उसे बाइक से लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की सूचना के बाद एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार और भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल के बाहर से तीनों युवकों को हिरासत में लिया है.

"गोली लगने से युवक की मौत की सूचना मिली थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जारी है."- कुमार आशीष, एसपी, सारण

ये भी पढ़ें:

ये हो क्या रहा है..! सारण में 24 घंटे के अंदर दो लोगों की गोली मारकर हत्या

सारण में प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की हत्या, अपराधियों ने खिड़की से मारी गोली

बहन के घर जाने के लिए निकला था BMP जवान, हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका

मां की दवा लेने निकला था युवक, संदेहास्पद स्थिति में एकमा रेलवे स्टेशन पर मिला शव

छपरा: बिहार के छपरा में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना को लेकर पुलिस पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं, क्योंकि देर रात पुलिस की ओर से शहर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. उसी दौरान नगर थाना अंतर्गत दहियांवा मोहल्ला में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

शाम को घर से निकला था युवक: मृत व्यक्ति की पहचान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत मौना मोहन नगर निवासी गोपाल प्रसाद के 38 वर्षीय पुत्र श्रीकांत पटेल के रूप में की गई है. मृतक के भाई शशिकांत पटेल ने बताया कि उसका भाई शाम को घर से निकला था. उसे यह जानकारी नहीं थी कि वह कहां और किसके साथ गया था. उन्हें उसके भाई के फोन से ही दूसरे व्यक्ति ने सूचना दी कि वह घायल है और अस्पताल पहुंचाया गया है.

"शाम को श्रीकांत घर से निकला था. मुझे नहीं पता कि वह कहां गया है. रात को उसी के मोबाइल से फोन आया कि वह घायल है. जब मैं अस्पताल पहुंचा तो देखा कि भाई की मृत्यु हो चुकी है."- शशिकांत पटेल, मृतक श्रीकांत पटेल के भाई

हिरासत में तीन युवक: श्रीकांत पटेल को सीने में गोली मारी गई है. पुलिस के मुताबिक गंभीर स्थिति में तीन युवक उसे बाइक से लेकर सदर अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की सूचना के बाद एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार और भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल के बाहर से तीनों युवकों को हिरासत में लिया है.

"गोली लगने से युवक की मौत की सूचना मिली थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जारी है."- कुमार आशीष, एसपी, सारण

ये भी पढ़ें:

ये हो क्या रहा है..! सारण में 24 घंटे के अंदर दो लोगों की गोली मारकर हत्या

सारण में प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की हत्या, अपराधियों ने खिड़की से मारी गोली

बहन के घर जाने के लिए निकला था BMP जवान, हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका

मां की दवा लेने निकला था युवक, संदेहास्पद स्थिति में एकमा रेलवे स्टेशन पर मिला शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.