ETV Bharat / state

कौन हैं DSP दिलीप कुमार? जिन पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, DIG के आदेश पर FIR - BAGAHA TRAFFIC DSP

भ्रष्टाचार के मामले में डीएसपी दिलीप कुमार पर एक्शन हुआ है. डीआईजी के आदेश के बाद डीएसपी समेत तीन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

DIG Hari Kishore Rai
डीआईजी हरिकिशोर राय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2025, 11:55 AM IST

बेतिया: बिहार के बगहा यातायात डीएसपी दिलीप कुमार पर डीआईजी ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. चम्पारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में डीआईजी ने बगहा एसपी सुशांत सरोज को कार्रवाई का निर्देश दिए हैं. इसको लेकर कुचायकोट थाने में डीएसपी समेत 3 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीपीओ इसकी जांच करेंगे.

अवैध वसूली का आरोप: बता दें कि ट्रक ऐसोसिशन की ओर से लिखित शिकायत की गई थी. ट्रक मालिक चंचल यादव द्वारा कहा गया था कि यातायात डीएसपी दिलीप कुमार बगहा में ट्रक से अवैध वसूली करते हैं. यूपी-बिहार बार्डर पर अवैध वसूली के लिए डीएसपी द्वारा सिण्डिकेट बनाया गया था. उनके तीन दलाल भी इस कार्य में शामिल थे.

मोटी रकम की वसूली: ट्रक मालिकों से लोडिंग, अंडरलोडिंग मामले में डीएसपी द्वारा दोहन किया जाता था. पचास हजार की मोटी रकम तक ट्रक मालिकों को देना पड़ता था. ट्रक मालिक डीएसपी दिलीप कुमार से त्राहिमाम थे. इसी को लेकर ट्रक ऐसोसिशन द्वारा निर्णय लिया गया कि इसकी शिकायत डीआईजी से की जाए.

प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश: चंचल यादव ने लिखित शिकायत की जिसमें उससे भी डीएसपी द्वारा अवैध वसूली की थी बात लिखी. इसकी जांच चम्पारण रेंज के डीआईजी हरी किशोर राय ने खुद की. जांच में उन्होंने आरोप को सत्य पाया. डीएसपी के खिलाफ सबूत मिले हैं. डीआईजी ने अब पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

"ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार पर अवैध वसूली के आरोप लगने के बाद इसकी जांच कराई गई. जांच में अवैध वसूली का मामला सही पाया गया है. ट्रैफिक डीएसपी समेत तीन दलालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी डीएसपी के खिलाफ सरकार को पत्र लिखा गया है." -हरिकिशोर राय, चम्पारण डीआईजी

कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं डीआईजी: बता दें कि चंपारण क्षेत्र के डीआईजी हरकिशोर राय अपनी ईमानदारी और बेबाक छवि के लिए मशहूर हैं. गुंडे और बदमाश इनके नाम से कांपते हैं. आम लोगों की शिकायतें सुनकर उसपर सख्त कार्रवाई करना इनकी खास पहचान है. इसके पहले वे वैशाली जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे.

यह भी पढ़ें: जाम छलकाने की थी तैयारी, बगहा पुलिस ने गाड़ी के साथ जब्त की अंग्रेजी शराब

बेतिया: बिहार के बगहा यातायात डीएसपी दिलीप कुमार पर डीआईजी ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. चम्पारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने भ्रष्टाचार के मामले में बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में डीआईजी ने बगहा एसपी सुशांत सरोज को कार्रवाई का निर्देश दिए हैं. इसको लेकर कुचायकोट थाने में डीएसपी समेत 3 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीपीओ इसकी जांच करेंगे.

अवैध वसूली का आरोप: बता दें कि ट्रक ऐसोसिशन की ओर से लिखित शिकायत की गई थी. ट्रक मालिक चंचल यादव द्वारा कहा गया था कि यातायात डीएसपी दिलीप कुमार बगहा में ट्रक से अवैध वसूली करते हैं. यूपी-बिहार बार्डर पर अवैध वसूली के लिए डीएसपी द्वारा सिण्डिकेट बनाया गया था. उनके तीन दलाल भी इस कार्य में शामिल थे.

मोटी रकम की वसूली: ट्रक मालिकों से लोडिंग, अंडरलोडिंग मामले में डीएसपी द्वारा दोहन किया जाता था. पचास हजार की मोटी रकम तक ट्रक मालिकों को देना पड़ता था. ट्रक मालिक डीएसपी दिलीप कुमार से त्राहिमाम थे. इसी को लेकर ट्रक ऐसोसिशन द्वारा निर्णय लिया गया कि इसकी शिकायत डीआईजी से की जाए.

प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश: चंचल यादव ने लिखित शिकायत की जिसमें उससे भी डीएसपी द्वारा अवैध वसूली की थी बात लिखी. इसकी जांच चम्पारण रेंज के डीआईजी हरी किशोर राय ने खुद की. जांच में उन्होंने आरोप को सत्य पाया. डीएसपी के खिलाफ सबूत मिले हैं. डीआईजी ने अब पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

"ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार पर अवैध वसूली के आरोप लगने के बाद इसकी जांच कराई गई. जांच में अवैध वसूली का मामला सही पाया गया है. ट्रैफिक डीएसपी समेत तीन दलालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी डीएसपी के खिलाफ सरकार को पत्र लिखा गया है." -हरिकिशोर राय, चम्पारण डीआईजी

कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं डीआईजी: बता दें कि चंपारण क्षेत्र के डीआईजी हरकिशोर राय अपनी ईमानदारी और बेबाक छवि के लिए मशहूर हैं. गुंडे और बदमाश इनके नाम से कांपते हैं. आम लोगों की शिकायतें सुनकर उसपर सख्त कार्रवाई करना इनकी खास पहचान है. इसके पहले वे वैशाली जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे.

यह भी पढ़ें: जाम छलकाने की थी तैयारी, बगहा पुलिस ने गाड़ी के साथ जब्त की अंग्रेजी शराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.