मुंबई: सैफ अली खान को आखिरकार हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. बुधवार को एक्टर मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल से घर वापस लौटे. सैफ अली खान पर गुरुवार को एक चोर ने उनके घर में घुसकर उन पर चाकू से 6 बार हमला किया था. जिसके बाद उन्हें रात में ही लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां 5 दिन ईलाज चलने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. हालांकि डॉक्टर्स ने अभी भी उनको आराम करने की सलाह दी है.
हॉस्पिटल से छुट्टी के बाद फिट एंड वेल दिखे सैफ
हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद सैफ अली खान पहली बार बाहर दिखे. सैफ एकदम फिट एंड वेल लग रहे हैं. हालांकि डॉक्टर्स ने उन्हें अभी भी आराम करने की सलाह दी है. वायरल वीडियो में सैफ ने व्हाईट शर्ट एंड ब्लू जींस पहनी है और सनग्लासेस लगाए हुए हैं.
पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन
पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया है. बांद्रा पुलिस ने सोमवार रात उसके साथ क्राइम सीन को फिर से दोहराया. इस समय पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर ले गई और हमले को अंजाम देने के तरीके को समझा और सबूत इकट्ठे किए. पुलिस क्राइम रिक्रिएशन के लिए नेशनल कॉलेज बस स्टॉप पर लेकर आई. इसके बाद पुलिस ने उससे पूछा कि उसने हमला कैसे किया. इसके बाद पुलिस उन्हें सैफ अली खान के घर ले गई जहां उन्होंने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम से हमले का रिक्रिएशन हासिल किया.
क्या था मामला?
16 जनवरी को सैफ अली खान को उनके मुंबई स्थित आवास पर एक चोर ने चाकू मार दिया था. रात 2 बजे सैफ ने अपने घर में कुछ शोर सुना और जब वे अपने कमरे से बाहर आए तो उन्होंने देखा कि उनके घर की एक मेड पर हमला किया गया है. जब उन्होंने बीच-बचाव किया तो चोर ने उन पर 6 बार चाकू से हमला किया. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया.
#WATCH | Mumbai: CCTV cameras are being installed at the residence of actor Saif Ali Khan
— ANI (@ANI) January 21, 2025
Khan was stabbed by an intruder at his residence, in the early morning of January 16. pic.twitter.com/6Y9p2sF2ne
बांग्लादेशी है सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी
घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की और कथित आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी पहचान 30 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर के रूप में की. जिसने भारत में अपना नाम बदलकर विजय दास रखा था. इस हमले के तीन दिन बाद फकीर को ठाणे से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार होने के बाद फकीर ने पुलिस को बताया कि उसका नाम विजय दास है और वह कोलकाता का रहने वाला है. लेकिन वह अपने डॉक्यूमेंट दिखाने में असफल रहा. पूछताछ के बाद उसने अपना असली नाम बताया और राष्ट्रीयता बताई.
पुलिस ऑफिसर ने कहा, 'उसने अपने भाई को फोन किया और उससे अपना स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट भेजने को कहा. यह सर्टिफिकेट इस बात का सबूत है कि आरोपी बांग्लादेशी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.