ETV Bharat / state

बिहार बजट 2025-26 में कृषि उद्योग और आईटी को प्राथमिकता मिलेगी', डिप्टी सीएम ने बैठक में की चर्चा - SAMRAT CHOUDHARY

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि इसबार बिहार बजट 2025 में कृषि उद्योग और आईटी को प्राथमिकता मिलेगी. इसको लेकर बैठक की गयी.

Bihar Budget 2025
बिहार बजट पूर्व बैठक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2025, 3:06 PM IST

पटना: बिहार सरकार बहुत जल्द बजट पेश करने वाली है. डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को पटना में बैठक हुई. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि इसबार बिहार बजट 2025-26 में कृषि उद्योग और आईटी क्षेत्र को प्राथमिकता मिलेगी. बैठक में इसी पर चर्चा की गयी है. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री के साथ-साथ वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में पटना के कई उद्योगपति बुद्धिजीवी लोग और आम जनता भी मौजूद रहे.

"कृषि, उद्योग और आईटी सेक्टर को लेकर इस बैठक में मुख्य चर्चा हुई. उद्योगपति ने भी अपनी राय रखी है. सबको हमलोगों ने सुना भी है. बजट में कुछ नया करने की कोशिश केंद्र सरकार भी कर रही है और हमलोग भी करेंगे. खासकर कृषि, उद्योग और आईटी सेक्टर में जितना हो सकेगा उतना काम सरकार करेगी." सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम

सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

उद्योग को बढ़ावा: बिहार विधानसभा का बजट सत्र बहुत जल्द ही शुरू होने वाला है. 31 जनवरी से लोकसभा में भी बजट सत्र शुरू होगा. बिहार बजट को लेकर आम लोगों का भी राय ली गयी है कि आखिर बजट में क्या कुछ नया होना चाहिए? बिहार में उद्योग लगातार बढ़ रहे हैं. उद्योग जगत में बिहार में क्या कुछ होना है इसपर चर्चा की गयी.

आईटी सेक्टर को लेकर चर्चा: आईटी मिनिस्टर सुमित सिंह ने कहा है कि बिहार में इस सेक्टर में बहुत सारे काम हुए हैं. बहुत सारे काम इस साल होंगे. वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में और ज्यादा विकास की संभावना है. इसको लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

Bihar Budget 2025
बिहार बजट के पूर्व बैठक (ETV Bharat)

"किसानों को अच्छी सुविधा मिले जिससे कि उनकी आय को दोगुनी हो. इसको लेकर मिलकर कार्य योजना तैयार किए गए. हर खेत में सिंचाई की सुविधा और बिजली की व्यवस्था हो. इसको लेकर बहुत सारा काम हुआ है. बहुत सारा काम जो बचा हुआ है, उसको इस साल पूरा करना है." -सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम

Bihar Budget 2025
बिहार बजट के पूर्व बैठक (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें: 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा या नहीं? सम्राट चौधरी ने कर दिया क्लियर

पटना: बिहार सरकार बहुत जल्द बजट पेश करने वाली है. डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को पटना में बैठक हुई. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि इसबार बिहार बजट 2025-26 में कृषि उद्योग और आईटी क्षेत्र को प्राथमिकता मिलेगी. बैठक में इसी पर चर्चा की गयी है. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री के साथ-साथ वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में पटना के कई उद्योगपति बुद्धिजीवी लोग और आम जनता भी मौजूद रहे.

"कृषि, उद्योग और आईटी सेक्टर को लेकर इस बैठक में मुख्य चर्चा हुई. उद्योगपति ने भी अपनी राय रखी है. सबको हमलोगों ने सुना भी है. बजट में कुछ नया करने की कोशिश केंद्र सरकार भी कर रही है और हमलोग भी करेंगे. खासकर कृषि, उद्योग और आईटी सेक्टर में जितना हो सकेगा उतना काम सरकार करेगी." सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम

सम्राट चौधरी (ETV Bharat)

उद्योग को बढ़ावा: बिहार विधानसभा का बजट सत्र बहुत जल्द ही शुरू होने वाला है. 31 जनवरी से लोकसभा में भी बजट सत्र शुरू होगा. बिहार बजट को लेकर आम लोगों का भी राय ली गयी है कि आखिर बजट में क्या कुछ नया होना चाहिए? बिहार में उद्योग लगातार बढ़ रहे हैं. उद्योग जगत में बिहार में क्या कुछ होना है इसपर चर्चा की गयी.

आईटी सेक्टर को लेकर चर्चा: आईटी मिनिस्टर सुमित सिंह ने कहा है कि बिहार में इस सेक्टर में बहुत सारे काम हुए हैं. बहुत सारे काम इस साल होंगे. वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में और ज्यादा विकास की संभावना है. इसको लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

Bihar Budget 2025
बिहार बजट के पूर्व बैठक (ETV Bharat)

"किसानों को अच्छी सुविधा मिले जिससे कि उनकी आय को दोगुनी हो. इसको लेकर मिलकर कार्य योजना तैयार किए गए. हर खेत में सिंचाई की सुविधा और बिजली की व्यवस्था हो. इसको लेकर बहुत सारा काम हुआ है. बहुत सारा काम जो बचा हुआ है, उसको इस साल पूरा करना है." -सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम

Bihar Budget 2025
बिहार बजट के पूर्व बैठक (ETV Bharat)

यह भी पढ़ें: 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में होगा या नहीं? सम्राट चौधरी ने कर दिया क्लियर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.