पटना : बिहार में ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों के सब्र का बांध अब टूट रहा है. ट्रांसफर का इंतजार कर रहे 1.90 लाख शिक्षकों का आक्रोश अब बढ़ने लगा है. 15 दिसंबर तक शिक्षा विभाग की ओर से स्थानांतरण के लिए जो आवेदन आमंत्रित किए गए, उसमें महज 35 नियमित शिक्षकों को ही अब तक स्थानांतरण हुआ है.
स्थानांतरण की इंतजार में बैठे लाखों शिक्षक : शिक्षा विभाग ने पूर्व में कहा था कि 7 जनवरी तक शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया जाएगा, लेकिन लाखों शिक्षक स्थानांतरण की इंतजार में बैठे हुए हैं. ऐसे में स्थानांतरण का इंतजार कर रहे शिक्षक आज मंगलवार को अपना विरोध जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #BiharTeachersNeedTransfer ट्रेंड कराएंगे.
हो जाये तैयार आज शाम 5 बजे से pic.twitter.com/BckG0gXOBk
— बिहार शिक्षक मंच (@btetctet) January 21, 2025
शाम 5:00 बजे से ट्रेंड करेगा अभियान : बिहार शिक्षक मंच के सह अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि, बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर शिक्षा विभाग के सुस्ती के खिलाफ एक बार फिर शिक्षकों का गुस्सा फूटने लगा है. शिक्षा विभाग शिक्षकों से ट्रांसफर के नाम पर दो से तीन बार आवेदन ले चुका है. लेकिन ट्रांसफर कब तक होगा यह शिक्षकों को अब तक पता नहीं है. इसी के खिलाफ शिक्षकों ने बिहार शिक्षक मंच के ऑनलाइन आंदोलन के आह्वान पर ट्विटर ( X ) पर आज शाम 5 बजे से #BiharTeachersNeedTransfer पर ट्वीट कर अपनी बात रखेंगे.
''बीपीएससी TRE से बहाल शिक्षक हो या सक्षमता पास शिक्षक, सभी ट्रांसफर का इंतजार कर रहे हैं. हद की बात तो ये है की सक्षमता पास शिक्षक जो अब विशिष्ट बन गये है, उन्होंने तो तीन बार अपने ट्रांसफर का आवेदन भी किया लेकिन अलग अलग कारणों से अंत समय में नियम बदल दिया गया. 35 शिक्षकों का ट्रांसफर हुआ तो उसमें भी पूर्व के नियमित शिक्षक ही थे. आवेदन करते समय सभी शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए गए लेकिन नियमित शिक्षकों के आवेदन पर ही विचार किया गया.''- सौरभ कुमार, बिहार शिक्षक मंच के सह अध्यक्ष
बिहार के शिक्षकों का ट्रांसफर है जरूरी ......
— बिहार शिक्षक मंच (@btetctet) January 20, 2025
बिहार शिक्षा विभाग द्वारा पिछले कई वर्षों से कभी पोर्टल के नाम पर तो कभी फेज वाइज के नाम पर सिर्फ दे रहा है लॉलीपॉप
सभी लोग एकजुटता के साथ 21 जनवरी शाम 5 बजे से हैसटैग #BiharTeachersNeedTransfer पर ट्वीट कर अपनी बात रखे ।@btetctet pic.twitter.com/AWwV5cbKpk
ट्रांसफर की उम्मीद हो रही धूमिल : सौरभ कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के ACS एस सिद्धार्थ की बातों से उम्मीद जगी थी कि अब शिक्षकों का ट्रांसफर होगा, वो भी विभाग के सुस्ती को देखते हुए धूमिल होते जा रही है. शिक्षा विभाग ट्रांसफर का शॉर्ट डेडलाइन तय करे. यह इतना भी जटिल प्रक्रिया नहीं है जितना बना दिया गया है.
''विद्यालय अध्यापक हो या विशिष्ट शिक्षक, ये ट्रांसफर का दिन गिन रहे है. कई महिला और दिव्यांग शिक्षक मानसिक रूप से अस्वस्थ हो रहे है. अगर शिक्षा विभाग प्रदेशके शिक्षा व्यवस्था में सुधार चाहता है तो शिक्षकों का जल्द ट्रांसफर करे ताकि शिक्षक अपना शत प्रतिशत ऊर्जा अध्यापन कार्य में दे सकें.''- सौरभ कुमार, बिहार शिक्षक मंच के सह अध्यक्ष
ये भी पढ़ें :-
बिहार में मात्र 35 शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग पर लगी मुहर, यहां देखें पहले चरण का लिस्ट